Drishyam 2 Box Office Collection: दृश्यम 2 का जलजला 27वें दिन भी जारी, टिक नहीं पा रही काजोल की सलाम वेंकी

Drishyam 2 Box Office Collection: अजय देवगन, अक्षय खन्ना और वेटरन एक्ट्रेस तब्बू स्टारर फिल्म ‘दृश्यम 2’ की रिलीज को एक महीना होने जा रहा है, लेकिन विजय सलगांवकर का रोल कर रहे अजय देवगन और उनके परिवार की सस्पेंस भरी कहानी में लोगों की दिलचस्पी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है.

इस फिल्म की रिलीज के बाद इसके सामने टक्कर लेने आई भेड़िया और ‘एन एक्शन हीरो’ जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गई हैं. अब हाल ही में दृश्यम 2 के सामने नई रिलीज काजोल की फिल्म ने भी घुटने टेक दिए हैं. काजोल की इस फिल्म का नाम ‘सलाम वेंकी’.

इस फिल्म में काजोल ने एक मजबूत माँ के रूप में मुख्य भूमिका निभाई है. काजोल की इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए अब तक 1 हफ्ता भी नहीं हुआ है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर दृश्यम 2 के तूफान के आगे इस फिल्म ने घुटने टेक दिए हैं.

दृश्यम 2 के आगे काजोल की फिल्म ‘सलाम वेंकी’ की निकली हवा

दृश्यम 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी फिल्म पकड़ को बहुत ज्यादा मजबूत बना रखा है. इस फिल्म के आगे कोई भी फिल्म टिक नहीं पा रही है. पहले दिन से ही अजय देवगन की ये फिल्म दर्शकों के दिलों पर ही नहीं, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी राज कर रही है.

इस फिल्म ने दुनियाभर में अब तक 300 करोड़ का आंकड़ा पार लिया है. फिल्म ने अपने 27 वें दिन पर बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. इतने दिन के बावजूद इस फिल्म ने बुधवार को 1.27 करोड़ का कारोबार किया. इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अब तक ये दृश्यम 214.46 करोड़ की कमाई कर चुकी है और 250 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए बिलकुल तैयार है.

drishyam-2-box-office-report

दुनियाभर में 300 करोड़ के पार पहुंच चुकी है दृश्यम 2

दृश्यम 2 एक तरफ जहां ताबड़तोड़ कमाई कर रही है, तो वही दूसरी तरफ सलाम वेंकी रिलीज के छठे दिन ही बॉक्स ऑफिस पर सिमट गई और अब तक ये फिल्म महज 25 लाख तक का ही कलेक्शन कर पाई.

दृश्यम 2 की दुनियाभर में कमाई की बात की जाए, तो जिस तरह से ये फिल्म 1 महीने तक बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए है, उसे देखते हुए ये कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा कि ये फिल्म जल्द ही रणबीर कपूर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का रिकॉर्ड ब्रेक कर सकती है.

इस फिल्म ने दुनियाभर में अब तक 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. दृश्यम 2 मलयालम फिल्म दृश्यम 2 का ही हिंदी रीमेक है. इस फिल्म में विजय सेतुपति और आर माधवन ने मुख्य भूमिका निभाई थी.

दृश्यम 3 को लेकर मेकर्स की पूरी है तैयारी

मलयालम और हिंदी में दृश्यम 2 की सफलता को देखते हुए मेकर्स ने दृश्यम 3 बनाने का मन बना लिया है. लेकिन जब भी इस सफल फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट आएगा, वह एक साथ ही रिलीज होगा.

अजय देवगन और तब्बू के अलावा सस्पेंस से भरपूर इस फिल्म में अक्षय खन्ना ने भी अहम भूमिका निभाई थी, जो इसमें पुलिस अधिकारी बने थे. इसके अला फिल्म में इशिता दत्ता ने अजय देवगन की बेटी और श्रिया सरन ने उनकी पत्नी का किरदार निभाया था.