Drishyam 2 Box Office Day 8: दृश्यम 2 की कमाई पर असर नहीं डाल पाई वरुण धवन की फिल्म, जानिए वजह!

Drishyam 2 Box Office Collection Day 8: अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 2’ को रिलीज हुए आज पूरे 8 दिन हो चुके हैं और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई भी करके दिखा चुकी है.

अभी भी फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन का रिकॉर्ड जारी है. पहले दिन से ही शानदार ओपनिंग लेने वाली इस फिल्म ने एक हफ्ते के भीतर ही 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया.

पूरी स्पीड से आगे बढ़ रही इस फिल्म की शानदार कमाई का सिलसिला जारी है. पहले सप्ताह 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी यह फिल्म अब दूसरे वीकेंड में 125 करोड़ की कमाई के आंकड़े की तरफ पूरी तेजी से बढ़ रही है.

हालांकि इन सबके बीच 25 नवंबर को वरुण धवन की ‘भेड़िया’ रिलीज हो चुकी है और क्योंकि ये फिल्म भी बड़े बजट और तगड़े स्टार कास्ट वाल फिल्म है तो इसने भी कमाई तो करनी ही है. पहले दिन भेड़िया ने 12.06 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है.

हफ्ते के बाकी दिनों की तरह वीकेंड पर भी शानदार रहा कलेक्शन

दृश्यम 2 ने अपने पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया था. रिलीज के पहले दिन ही फिल्म का बिजनेस 15.38 करोड़ पर क्लोज हुआ था. दूसरे और तीसरे दिन फिल्म की कमाई में और इजाफा देखने को मिला.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलीज के तीसरे दिन ही फिल्म ने बजट से अधिक का कलेक्शन किया. हालांकि, आगे के दिनों के कलेक्शन में उतार-चढ़ाव देखने को मिला, लेकिन इस थ्रिलर-एक्शन फिल्म की कहानी दर्शकों का समां बांधने में कामयाब रही है.

पहले दिन 18 नवंबर से लेकर 25 नवंबर तक, ‘दृश्यम 2’ ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है. वीक डेज और वीकेंड पर भी फिल्म का कलेक्शन जबरदस्त रहा.

दृश्यम 2 को अभिषेक पाठक ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को रिलीज के बाद से लगातार प्रशंसा मिल रही है

भेड़िया के आते ही आठवें दिन गिरा दृश्यम 2 का कलेक्शन

दृश्यम 2 को अभिषेक पाठक ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को रिलीज के बाद से लगातार प्रशंसा मिल रही हैष सात दिनों की धांसू कमाई के बाद आठवें दिन दृश्यम 2 के कलेक्शन में कुछ कमी देखी गई.

लेकिन कलेक्शन का आंकड़ा गिरने के बाद भी लोगों में फिल्म का क्रेज खत्म नहीं हो रहा. सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ने दूसरे और तीसरे दिन 21.59 करोड़ और 27.17 करोड़ का कलेक्शन किया.

मंडे टेस्ट में 11.87 करोड़ का कलेक्शन करते हुए फिल्म अच्छे नंबरों से पास हुई. पांचवे दिन ‘दृश्यम 2’ ने 10.48 करोड़, छठे दिन 9.55, सातवें दिन 8.62 करोड़ का कारोबार किया.

अब शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, आठवें दिन फिल्म ने 7.87 करोड़ के आसपास बिजनेस किया है. वहीं, बात ‘भेड़िया’ के पहले दिन के कलेक्शन की बात करें, तो इसने 12.06 करोड़ का वर्ल्डवाइड कारोबार किया.

एक मलयालम फिल्म का रीमेक है दोनों ‘दृश्यम’

हिंदी बेल्ट में दिखाई जा रही ‘दृश्यम 2’ इसी नाम से 2021 में रिलीज की गई मलयालम फिल्म का रीमेक है. मलयालम फिल्म में मोहनलाल ने लीड रोल प्ले किया था. दृश्यम की कहानी को दो पार्ट्स में दिखाया गया है. फिल्म का पहला पार्ट 2015 में रिलीज किया गया था.