Drishyam 2 Box Office Collection Day 3: पिछले शुक्रवार को देश के सभी प्रमुख सिनेमाघरों में अजय देवगन, तब्बू, श्रिया सरन और अक्षय खन्ना स्टारर ‘दृश्यम 2’ रिलीज हो चुकी है.
इस फिल्म ने टिकट खिड़कि पर आज समेत 4 दिन पूरे कर लिए हैं. साथ ही इस फिल्म ने कमाई के नए नए रिकार्ड भी कायम कर लिए हैं. खासतौर पर इस वीकेंड में फिल्म ने जोरदार छप्पर फाड़ कमाई की है.
जैसा की हम आपको पहले ही बता चुके हैं की इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार तो मिल ही रहा है क्रिटिक्स भी इस फिल्म को बहुत अच्छा और पॉजिटिव रिस्पॉन्स दे रहे हैं जिसका नतीजा ये हुआ कि फिल्म के मेकर्स पर नोटों की बरसात हो रही है.
अब हमारे पास ‘दृश्यम 2’ के तीसरे दिन की कमाई के आंकड़े आ गए हैं और ये आँकड़े हम आपके समक्ष प्रस्तुत करने जा रहे हैं, तो चलिए नजर डालते हैं कि फिल्म कमाई की उम्मीदों पर कितनी खरी उतरी है.
‘दृश्यम 2’ ने किया जबरदस्त कलेक्शन
दृश्यम 2 ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 15.38 करोड़ की कमाई की थी. इसके साथ ही अजय देवगन की ये फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के बाद बॉलीवुड की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है.
दूसरे दिन भी इसने जबरदस्त कलेक्शन करते हुए 21.59 करोड़ की कमाई की थी. दो दिनों में ही ‘दृश्यम 2’ ने 36 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया था. तीसरे दिन तो फिल्म ने और भी जबदस्त परफॉर्मेंस दी.

तीसरे दिन कमाए इतने करोड़
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट देने वाली वेबसाइट सैकनिल्क डॉट कॉम के अनुसार ‘दृश्यम 2’ ने तीसरे दिन 27.17 करोड़ का बिजनेस किया है.
इसके साथ ही वीकेंड पर इसका टोटल कलेक्शन पहुंच गया 63 करोड़ के ऊपर. पहले उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म 45 से 50 करोड़ के बीच का बिजनेस कर सकती है. सभी अनुमानों के पीछे छोड़ते हुए इसने बम्पर कमाई कर डाली.
18 नवंबर को रिलीज हुई थी फिल्म
बता दें कि अजय देवगन की ‘दृश्यम’ और ‘दृश्यम 2’ मलयालम भाषा में इसी नामों से बनी फिल्मों का हिन्दी रीमेक हैं. मलयालम की ‘दृश्यम’ और ‘दृश्यम 2’ भी बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी हिट साबित हुईं थीं.
इसके साथ ही ये फिल्म इस साल आई किसी भी रीमेक से कहीं ज्यादा हिट साबित हुई है. अजय देवगन की इस साल रिलीज हुई ये तीसरी फिल्म है. इनकी पिछली दोनों ही फिल्में ‘रनवे 34’ और ‘थैंक गॉड’ सिनेमाघरों में फेल साबित हुईं थीं.