Drishyam 2 Box Office Collection Day 6: अजय देवगन (Ajay Devgn) और तब्बू सहित अक्षय खन्ना जैसे स्टार अभिनीत ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) का बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर कमाई का तूफान जारी है.
इस सस्पेंस-क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘दृश्यम 2’ ने 18 नवंबर को अपनी रिलीज के बाद से अबतक ताबड़तोड़ कमाई की है. आज समेत इस फिल्म को सात दिन पूरे हो चूक हैं और अब हमारे पास इसके 6 दिन की कमाई का रिकार्ड है.
इस फिल्म की कमाई की सिलसिला जोरदार तरीके से जारी है. आइए इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं की इस फिल्म ने अपने छठे दिन कितने करोड़ की कमाई की है..
अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 2’ रिलीज के टाइम से ही लोगों से खूब वाहवाही बटोर रही है. अजय देवगन की इस फिल्म की कमाई का सिलसिला पूरी रफ्तार से जारी है. ‘दृश्यम 2’ 100 करोड़ क्लब में शामिल होने के बहुत करीब है.
अजय की इस फिल्म की कमाई पर एक नजर ड़ालें तो ‘दृश्यम 2’ का ओपनिंग डे कलेक्शन 15.38 करोड़ रुपए रहा था. उसके बाद दूसरे दिन भी फिल्म का कलेक्शन शानदार रहा और इसने 21.59 करोड़ रुपये की कमाई की.
फिल्म ने तीसरे दिन सबसे अधिक 27.17 करोड़ रुपये कमाए. उसके बाद आया चौथा दिन और यहाँ भी फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया और 11.87 करोड़ रुपये बटोरने में सफल रही. कमाई के हिसाब से फिल्म का पाँचवा दिन भी शानदार रहा, इस दिन फिल्म ने 10.48 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.

‘दृश्यम 2’ ने छठे दिन किया इतना कारोबार
अब बारी है फिल्म के छठे दिन का कलेक्शन जानने की, अब बुधवार का कलेक्शन भी सामने आया है. फिल्म ने छठे दिन यानी बुधवार को 9.55 करोड़ का बिजनेस किया है. इसी दिन को मिलाकर फिल्म की कुल कमाई अब 96.04 करोड़ हो गई है. सातवें दिन का कलेक्शन जब सामने आएगा तो निश्चित ही फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी ये तय है.
आपको बता दें कि ‘दृश्यम 2’ 2015 में आई ‘दृश्यम’ की अगली सीरीज फिल्म है. ‘दृश्यम 2’ का टोटल बजट 50 करोड़ रुपये रहा है. वहीं फिल्म कमाई में अपने बजट से कहीं ज्यादा कमा चुकी है.
फिल्म के 100 करोड़ क्लब में शामिल होने की पूरी उम्मीद है. मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर में अजय देवगन एक बार फिर विजय सालगांवकर बनकर छा गए हैं. फिल्म ने तबू, श्रिया सरन और अक्षय खन्ना ने भी दमदार एक्टिंग की है. हिंदी में रिलीज हुई ‘दृश्यम’ और ‘दृश्यम 2’ मलयालम भाषा में इसी नाम से बनी फिल्मों की रीमेक हैं.