Drishyam 2 Collection Day 22: काजोल की सलाम वेंकी भी नहीं रोक पाई ‘दृश्यम 2’ की आंधी, जानिए कितना रहा पहले दिन का कलेक्शन

Drishyam 2 Box Office Collection Day 22: अजय देवगन, तब्बू और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म ‘दृश्यम 2’ का जलवा बॉक्स ऑफिस पर अब भी बरकरार है.

बावजूद इसके की इस फिल्म को रिलीज हुए 22 दिन पूरे हो चुके हैं कल रिलीज हुई काजोल की फिल्म सलाम वेंकी भी इस फिल्म की कमाई को रोक नहीं पाई है.

भारतीय घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ कमाने से केवल कुछ ही कदम की दूरी पर है अब दृश्यम 2. बात करें वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तो ‘दृश्यम 2’ 300 करोड़ कमाने के करीब पहुंच चुकी है.

अब फिल्म के 22वें दिन के कलेक्शन का आंकड़ा भी सामने आ गया है, आइए नजर डालते हैं इसके तीसरे हफ्ते की शुरुआती कमाई पर…

अब भी कायम है ‘दृश्यम 2’ का जलवा

इस शुक्रवार सिनेमाघरों में अजय देवगन की पत्नी काजोल की फिल्म ‘सलाम वेंकी’ रिलीज हुई. उम्मीद की जा रही थी कि सलाम वेंकी रिलीज होते ही ‘दृश्यम 2’ की बादशाहत को चुनौती देगी लेकिन ऐसा हो न सका.

‘सलाम वेंकी’ ने ओपनिंग डे पर ही काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया और ये पहले दिन सिर्फ 60 लाख ही कमा पाई. ‘भेड़िया’ और ‘एन एक्शन हीरो’ के बाद एक और फिल्म ‘दृश्यम 2’ के सामने पस्त नजर आई.

नई रिलीज सलाम वेंकी दृश्यम की कमाई पर जरा भी असर नहीं डाल पाई

दुनियाभर में हो रही ताबड़तोड़ कमाई

‘दृश्यम 2’ ने पहले दिन 15.38 करोड़ से खाता खोला था. जिसके बाद इसने पहले वीकेंड पर 100 करोड़ से ऊपर की कमाई की थी. दूसरे हफ्ते में इसकी कमाई घटकर 58.82 करोड़ रह हई और तीसरे हफ्ते में तो 32.82 करोड़ का बिजनेस किया.

अब फिल्म अपने तीसरे हफ्ते में प्रवेश कर चुकी है और इसके साथ ही शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से इसने रिलीज के तीसरे शुक्रवार को 2.10 करोड़ का कलेक्शन किया. तो इसे मिलाकर कुल कलेक्शन पहुंच गया 198.40 करोड़ के पार.

22 दिन बाद भी नहीं रुक रही रफ्तार

बता दें कि ‘दृश्यम 2’ ने रजनीकांत और अक्षय कुमार की 2.0 (हिंदी) के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. इस फिल्म ने दुनियाभर में 275 करोड़ की कमाई की थी.

‘दृश्यम 2’ कुल मिलाकर वर्ल्ड वाइड 279.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है. दुनियाभर में दृश्यम 2 का डंका बज रहा है. फिल्म की रफ्तार रिलीज के 22 दिन बाद भी रुकने का नाम नहीं ले रही है.