Drishyam 2 Trailer Release: अजय देवगन और तब्बू स्टारर सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘दृश्यम’ के पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के जबरदस्त झंडे गाड़े थे. इस फिल्म ने ऑडियंस के दिलों पर जोरदार तरीके से राज किया था.
अब सात साल बाद एक बार फिर से विजय सलगांवकर यानि अजय देवगन का केस दोबारा खुलने वाला है. फिल्म दृश्यम 2 को लेकर काफी समय से चर्चा है. इस फिल्म से अब तक तब्बू और अक्षय खन्ना के अलावा अजय देवगन के पोस्टर सामने आ चुके हैं.
2 अक्टूबर को इस फिल्म का रीकॉल ट्रेलर रिलीज किया गया था. अब इस फिल्म के फैंस की उत्सुकता को देखते हुए मेकर्स ने फिल्म ‘दृश्यम 2’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया है.
सस्पेंस से भरपूर इस ट्रेलर में अजय देवगन ऐसा लगता है जैसे इस बार पुलिस के चंगुल में बुरी तरह से फंसते हुए नजर आ रहे हैं. हमारा दावा है की इस ट्रेलर से आप एक पल भी अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे.
क्या पुलिस के सामने हार जाएगा विजय सलगांवकर का तेज दिमाग
2 मिनट 24 सेकंड का ये ट्रेलर सस्पेंस से भरपूर है. 7 साल के बाद ‘दृश्यम 2’ के साथ 2 अक्टूबर की ये कहानी आगे बढ़ रही है. इस ट्रेलर की शुरुआत होती है, विजय सलगांवकर का किरदार निभाने वाले अजय देवगन के साथ, जो उसी जगह पर पहुंच जाता है, जहां उन्होंने तब्बू के बेटे की बॉडी को दफनाया होता है.
7 साल पहले की तरह ही इस केस में विजय सलगांवकर के परिवार से पुलिस पूछताछ कर रही है. लेकिन इस बार विजय के केस की पूरी जिम्मेदारी अक्षय खन्ना (पुलिस ऑफिसर) के कंधों पर है.
अक्षय खन्ना पुलिस की भूमिका में काफी पावरफुल लग रहे हैं, जो विजय सलगांवकर के चालाक दिमाग को मात दे रहे हैं. जो ट्रेलर में अजय देवगन और उनके परिवार के संग माइंड गेम खेलते हुए नजर आ रहे हैं. सस्पेंस से भरपूर यह ट्रेलर आपको एक रोलर कोस्टर राइड पर ले जाएगा.

इसबार भी तब्बू भी पावरफुल किरदार से जीत लेंगी सबका दिल
दृश्यम में लोगों को जितना अजय देवगन का किरदार पसंद आया था, उतना ही उन्हें तब्बू का किरदार भी भाया था. आगे की सीरीज ‘दृश्यम 2’ में तब्बू एक पुलिस ऑफिसर के लिए नहीं, बल्कि अपने बेटे को इन्साफ दिलाने के लिए एक मां की तरह लड़ती हुई नजर आएंगी. ट्रेलर में तब्बू इस बार पहले से ज्यादा दमदार लग रही हैं.
वह ट्रेलर में अक्षय खन्ना के साथ मिलकर विजय सलगांवकर और उनके परिवार को इतना मजबूर कर देती हैं कि ट्रेलर के एंड में अजय श्रिया सरन से ये कहते हुए नजर आते हैं कि वह पहले की तरह ही अपने दिमाग की सुनेंगे और पुलिस के पास जाकर अपना कन्फेशन कर देते हैं. हालांकि ट्रेलर की तरह ये फिल्म बिलकुल भी स्ट्रेट नहीं है, बल्कि एक रोलर कोस्टर सस्पेंस राइड है.
इस दिन आएगी सिनेमाघरों में ‘दृश्यम 2’
अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘दृश्यम 2’ अगले महीने 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अजय देवगन, तब्बू और अक्षय खन्ना के अलावा इस फिल्म में श्रिया सरन, इशिता दत्ता और रजत कपूर अहम भूमिका में दिखाई देंगे. ‘दृश्यम 2’ का निर्देशन अभिषेक पाठक ने किया है.
यहाँ देखें ट्रैलर