आज की पहली Entertainment News ये है की टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान की दीवानगी अब धीरे धीरे लोगों के सिर चढ़कर बोलने लगी है. सोशल मीडिया पर हिना के पोस्ट आजकल चुटकियों में वायरल होने लगते हैं.
उनका कातिलाना अंदाज हर किसी को भा जाता है. डांसिंग, सिंगिंग से लेकर एक्टिंग, सब में वह फर्स्ट क्लास हैं. हर कोई उनकी खूबसूरत काया पर मर-मिटता है. एक बार फिर वह इंस्टाग्राम पर कहर ढा रही हैं. देखिए उनकी एकदम ताज़ा तस्वीरें, जिसे देख आपके होश उड़ जाएंगे.
असल में, Hina Khan इन दिनों मालदीव की सैर पर हैं और यहाँ अपनी छुट्टियाँ इन्जॉय कर रही हैं. यहां हिना अपने पुराने दोस्त और बॉयफ्रेंड रॉकी के साथ क्वॉलिटी टाइम बीता रही हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म इंस्टाग्राम पर जारी की गई इन तस्वीरों में एक्ट्रेस पूल के अंदर पेट के बल लेटी हुई हैं और कैमरे की तरफ देखकर पोज कर रही हैं. यहां उनकी आंखें खुली हुई है और वो स्माइल कर रही हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन भी लिखा है- मैंने पूल को अपना रूम बनाया और उसकी सतह को बिस्तर. थोड़ा अलग सोचने की कोशिश कर रही हूं. हाहाहहा.
फैंस कर रहे हिना खान की जमकर तारीफ
ये वायरल हो रही चार-पांच फोटोज देखने के बाद फैन्स भी उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए. ‘पंचायत’ फेम सुनीता राजवर ने लिखा- प्यारा तो मॉनी रॉय ने रेड हार्ट और फायर इमोजी की बारिश कर दी. वहीं, फैन्स ने भी उनके इस अदा को देखकर प्यार लुटाना शुरू कर दिया और कमेंट सेक्शन तारीफों से भर दिया.
हिना खान ने किया था ‘बिग बॉस 11’ में पार्टिसपेट
Entertainment News: हिना खान ने ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा का किरदार निभाकर घर-घर में अपनी जगह बनाई थी. कई साल इससे जुड़े रहने के बाद उन्होंने कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 11’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ में हिस्सा लिया था. दोनों में ही वह रनर अप रहीं लेकिन लोगों का दिल जीतने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी.
खबर राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से: पुराने जमाने की दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख को दादा साहेब फाल्के सम्मान के लिए चुना गया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस बाबत मीडिया को जानकारी दी.
ये सम्मान उन्हे 30 सितंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा सुपुर्द किया जाएगा. भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का ये सर्वोच्च सम्मान माना जाता है. आशा को ये सम्मान इंडस्ट्री में योगदान के लिए दिया जा रहा है.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मीडिया को बताया कि दादा साहेब फाल्के कमेटी के सदस्यों में मशहूर गायिका आशा भोंसले, अभिनेत्री हेमा मालिनी, अभिनेत्री पूनम ढिल्लो और गायक उदित नारायण झा शामिल हैं. इन सभी ने मिलकर कमेटी की बैठक की और आशा पारेख को इसबार इस सम्मान के लिए चुना गया.
आपको बता दें की आशा ने 10 साल की उम्र में फिल्मों में काम करना शुरू किया था. उन्होंने सबसे पहले प्रख्यात फिल्म निर्देशक विमल रॉय की ‘मां’ से बॉलीवुड में कदम रखा था.
उन्होंने 95 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और उन्हें पद्मश्री से भी सम्मानित किया जा चुका है.आशा पारेख की सुपरहिट फिल्मों में ‘जब प्यार किसी से होता है’, ‘फिर वही दिल लाया हूं’, ‘तीसरी मंजिल’, ‘बहारों के सपने’, ‘प्यार का मौसम’ ‘ ‘कटी पतंग’ और कारवां शामिल हैं.
