कभी Salman khan तो कभी Azharuddin को किया Date, जानिए आजकल कहाँ हैं वो हीरोइन?

वो दौर था जब भारत में एक क्रिकेटर के लोग दीवाने हुआ करते थे. उस खिलाड़ी की टेस्ट क्रिकेट में लाल गेंद पर घूमती कलाइयाँ देखने लोग कई किलोमीटर से खासतौर पर आते थे और टिकट लेकर मैच का आनंद उठाते थे. उस खिलाड़ी का नाम था मोहम्मद अजहरुद्दीन. क्रिकेट के मैदान से बाहर भी वो खिलाड़ी बहुत चर्चा में रहता था.

आज भी उस खिलाड़ी को भारतीय टीम का सबसे लंबे समय तक टेस्ट टीम का कप्तान के तौर पर याद किया जाता है. उनका निजी जीवन भी बहुत अच्छा जा रहा था और उनके दो बेटे थे.

उनकी पत्नी का नाम था नौरीन. कहा जाता है की उसके बाद उनके जीवन में सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस संगीता बिजलानी का आगमन हो गया और उनके गृहस्थ जीवन में भूचाल आ गया. उनका अपनी पत्नी नौरीन से तलाक हो गया. बाद में नौरीन ने किसी अरब के शेख से शादी कर ली.

लेकीन अजहरुद्दीन और संगीता का साथ बहुत दिन नहीं रहा. हालांकि कहा जाता है की संगीता ने क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) के साथ शादी कर ली थी उनसे अलग होने से पहले, फिर भी उनके अलगाव ने उस वक्त काफी सुर्खियां बटोरीं थी.

वो संगीता बिजलानी जो 80 और 90 के दशक में बॉलीवुड के सबसे अधिक फैन बेस वाली हीरोइन थी. आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दें की संगीता बिजलानी ने साल 1980 में मिस इंडिया का खिताब भी जीता था. कहा जाता है की अजहर को डेट करने से पहले काफी समय तक संगीता ने सलमान खान को भी डेट किया था.

उस समय की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तकरीबन 10 साल तक सलमान को डेट किया था संगीता ने. सलमान से ब्रेकअप के बाद ही संगीता अजहर के नजदीक आई थी और वो साल 1996 का बताया जाता है जब दोनों ने शादी की थी.

अब आप सोचेंगे की इतने साल बाद अचानक से संगीता का जिक्र क्यों हो रहा है, असल में सलमान खान के 57 वें जन्मदिन पर संगीता और सलमान की एक फोटो सामने आई है जिसमे सलमान संगीता का माथा बड़े ही प्यार से चूम रहे हैं. ये सारा मामला अब फिर से खबरों में बना हुआ है.

पूर्व भतीय कप्तान अजहरुद्दीन और संगीता बिजलानी

जानिए कौन हैं संगीता बिजलानी? (Who is Sangeeta Bijlani)

संगीता का जन्म 9 जुलाई, 1960 को मुंबई में एक सिंधी हिन्दू परिवार में हुआ था. सिर्फ 16 साल उनकी उम्र थी जब उन्होंने मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था.

संगीता उस समय के सबसे बड़े ब्रांड माने जाने वाले निरमा और पॉन्डस साबुन का विज्ञापन किया था. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं की वो कितना बड़ा नाम थी बॉलीवुड में.

अब कहाँ है संगीता बिजलानी?

कहा जाता है की संगीता मुंबई में ही रहती हैं और उन्हे हाल में ही सलमान की पार्टी में देखा गया था. आजकल संगीता को सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव देखा गया है. बिजली के उपनाम से मशहूर रही संगीता अक्सर अपने वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं.

उनके लाखों फॉलोवर हैं जो उनके फोटो और विडिओ के इंतजार में रहते हैं. हाल में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक ऐसा वीडियो अपलोड किया है जिसमे वो यलो साड़ी में बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही हैं.