Extra Marital Affair: पति के रहते हुए भी दूसरे मर्द से इश्क लड़ाने वाली हिरोइन्स की लिस्ट काफी लम्बी है! आप कितने नाम जानते हैं?

Extra Marital Affair यानि पति के रहते दूसरे मर्द से इश्क लड़ा लेना और हमबिस्तर हो जाना जैसे आजकल एक ट्रेंड हो गया है. आपका प्यारा बॉलीवुड वो जगह है जहाँ से ऐसी चीजों की शुरुआत होती है.

आज की इस खबर में हम आपको कुछ ऐसी ही हीरोइनों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनपर शादीशुदा होते हुए भी अफेयर का आरोप लगा. इनकी टूटी शादी की वजह भी मैरिटल अफेयर ही रहा है.

इस लिस्ट में अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा से लेकर निशा रावल तक के नाम शामिल हैं. आगे की स्लाइड्स में जानिए इन हीरइनों के बारे में…

Extra Marital Affair में मलाइका अरोड़ा को लेकर भी कहा जाता है कि उनके और अरबाज खान के तलाक की वजह कुछ और नहीं बल्कि अर्जुन कपूर संग एक्ट्रेस की बढ़ती नजदीकियां थीं.

फिलहाल ये एक्ट्रेस अरबाज खान से अलग होने के बाद अर्जुन कपूर के साथ ही अपनी लाइफ इंजॉय कर रही हैं, मलाइका और अर्जुन पिछले तीन साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.

अभिनेता आमिर अली संग तलाक के बाद संजीदा शेख पर भी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगा था. दोनों के तलाक का कारण एक्टर हर्षवर्धन राणे को माना गया था. मीडिया की खबरों के अनुसार, ‘तैश’ की शूटिंग के दौरान संजीदा शेख और हर्षवर्धन राणे की नजदीकियां बढ़ रही थीं.

दीपिका ककड़

रौनक संग तलाक के बाद दीपिका कक्कड़ पर भी शादीशुदा होते हुए एक्स्ट्रा अफेयर के आरोप लगे थे. दरअसल, साल 2011 में एक्ट्रेस की मुलाकात शोएब इब्राहिम से हुई थी और साल 2012 में उन्होंने पति रौनक से तलाक ले लिया था. वहीं अब दीपिका कक्कड़ खुशी-खुशी शोएब इब्राहिम के साथ अपनी जिंदगी बिता रही हैं.

Extra Marital Affair का जब भी जिक्र आता है तो उसमे निशा रावल का केस तो आप जानते ही हैं. निशा को लेकर करण मेहरा ने खुलासा किया है कि उनका अफेयर किसी और के साथ नहीं बल्कि उनके मुंह बोले भाई रितेश सेतिया के साथ था. एक्टर ने बताया कि निशा रावल और रितेश सेतिया इस वक्त उन्हीं के घर में उनके बेटे के साथ रह रहे हैं.

काम्या पंजाबी पर उनके एक्स पति बंटी नेगी ने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया था. बंटी नेगी ने एक्ट्रेस पर आरोप लगाया था कि उनका अफेयर संजय दत्त के कजन और एक्टर निमाई बाली के साथ है.

निशा रावल और करण मेहरा

हालांकि एक्ट्रेस ने इन आरोपों को झूठा बताया था और कहा था कि तलाक के बाद वह और निमाई बाली रिलेशनशिप में आए हैं. ये एक ऐसी लिस्ट है जो कभी खत्म नहीं होने वाली.