सितंबर 2022 का महीना लगभग आधा गुजर चुका है, सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ब्रह्मास्त्र के बारे में कोई पुष्ट खबर नहीं है की हिट होगी या फ्लॉप. हालांकि एक लॉबी ने सोशल मीडिया से लेकर धरातल तक पूरा जोर लगा रखा है फिल्म को पीटने के लिए. ये फिल्म बॉलीवुड के लिए काफी खास है, क्योंकि ये इस साल की सबसे बड़े बजट की फिल्म बताई जा रही है.
आपको याद होगा की पिछले महीने लाल सिंह चड्डा और रक्षाबंधन जैसी बड़े स्टार्स की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर पानी तक नहीं मांगा और बुरी तरफ फ्लॉप रही हैं. हालांकि ट्रेड अनलिस्ट ये बता रहे हैं की फिल्म ब्रह्मास्त्र को बंपर ओपनिंग मिली है और ये फिल्म दर्शकों को थियेटर तक खींचने में कामयाब हो रही है.
लेकिन अब जबकि सितंबर का तीसरा हफ्ता चल रहा है और उम्मीद है की ये हफ्ता काफी धमाकेदार होने वाला है. जानकारी के लिए बता दें की इस हफ्ते ओटीटी पर दर्शकों को काफी कुछ देखने को मिलने वाला है, तो आइए जान लेते हैं की इस हफ्ते ओटीटी पर कौन कौन सी फिल्में और वेबसीरीज रिलीज होने वाली है.
शिक्षा मंडल (एमएक्स प्लेयर)
आप इस वेब सीरीज को एमएक्स प्लेयर पर बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं. ये वेब सीरीज 15 सितंबर 2022 को रिलीज होने जा रही है. इस वेबसीरीज में दिखाया गया है की शिक्षा के क्षेत्र में किस तरह से घोटाले और भ्रष्टाचार होते हैं.
आप इन सभी पहुलओं को बारीकी से इस वेब सीरीज में देख पाएंगे. इस सीरीज में आपको सबसे पहले ही इस बात का डिसक्लेमर दिखा दिया जाता है की ये सच्ची घटनाओं से प्रेरित है. इस सीरीज में गौहर खान, गुलशन देवैया, पवन मल्होत्रा जैसे स्टार्स नजर आएंगे.
जोगी (नेटफ्लिक्स)
पंजाब के स्टार कलाकार दिलजीत दोसांझ की फिल्म जोगी 1984 में देश की राजधानी दिल्ली में हुए सिख दंगों पर बनाई गई है. आप इसमें देख पाएंगे की इन दंगों के समय सिखों के साथ क्या हुआ.
इस पर ये फिल्म आधारित है. आप इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. ये फिल्म 16 सितंबर को रिलीज होगी. फिल्म में दिलजीत दोसांझ, अमायरा दस्तूर, जीशान आयूब, कुमद मिश्रा मुख्य भूमिका में हैं.
जामताड़ा सीजन 2 (नेटफ्लिक्स)
जामताड़ा के पहले सीजन ने तहलका मचा दिया था, ये सीरीज इतनी कामयाब रही थी की मेकर्स अब इसका दूसरा पार्ट लेकर आ रहे हैं. जामताड़ा के पहले सीजन को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.
फैंस इसके दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसके टीजर को भी दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. 23 सितंबर को जमताड़ा सीजन 2 स्ट्रीम होगा.
यहाँ देखें ट्रैलर
बबली बाउंसर ( डिज्नी प्ल्स हॉटस्टार)
इस फिल्म में तमन्ना भाटिया मुख्य रोल में है. तमन्ना इस वेब सीरीज में लेडी बाउंसर का किरदार निभाने जा रही हैं. पहली बार है जब तमन्ना इस तरह का रोल करने जा रही हैं.
इस फिल्म में एक विशेष गांव की कहानी को दिखाया गया है, जहां से ज्यादातर लोग बाउंसर ही जन्में है. बाउंसर्स मर्दों का प्रोफेशन माना जाता है, ऐसे में तमन्ना लेडी बाउंसर बनने का फैसला लेती हैं. इस फिल्म को मधुर भंडाकर ने डायरेक्ट किया है.
प्लान ए प्लान बी (नेटफ्लिक्स)
प्लान ए प्लान बी, इस फिल्म से रितेश देशमुख ओटीटी पर आगाज करने जा रहे हैं. इस फिल्म में रितेश के साथ तमन्ना भाटिया लीड रोल में है. इसकी फिल्म की कहानी में लड़की लोगों की शादी करवाती है और लड़का लोगों के तलाक करवाता है.
ऐसे में इन दोनों को एक- दूसरे से प्यार हो जाता है. फिल्म की कहानी कुछ नई नहीं है लेकिन मेकर्स क्या नया करते हैं ये देखने वाली बात होगी.
