Goodbye Day 1 Box Office Collection: सदी के महानायक और मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को बड़े पर्दे पर देखने लिए उनके फैंस बहुत लंबे समय से इंतजार में थे.
अब जाकर बिग बी और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर फिल्म गुडबाय ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. इस 700 स्क्रीन पर रिलीज की गई फिल्म को पहले दिन लोगों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. सोशल मीडिया से लेकर फिल्म देखकर निकल रहे लोग अमिताभ और रश्मिका के काम की खूब तारीफ कर रहे हैं.
फिल्म क्रिटिक्स ने भी गुडबाय की अच्छी तारीफ की है. ऐसे में ये उम्मीद की जा सकती है की फिल्म अच्छा बिजनेस करेगी. अब इस फिल्म की पहले दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं.

फिल्म गुडबाय पिछले कई दिनों से सुर्खियों में छाई हुई है. इसके ट्रेलर और टीजर को लोगों से अच्छा सपोर्ट मिला था. अब फिल्म रिलीज हो जाने के बाद भी लोगों की तारीफ इस फिल्म को मिल रही है.
जैसा की हमने बताया फिल्म के पहले दिन की कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है. Sacnilk के अनुसार फिल्म ने पहले दिन 1.50 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म शनिवार और रविवार को पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ की वजह से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा सकती है.
बता दें कि गुडबाय एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है. इसकी कहानी एक ऐसे परिवार की है, जो अपने आप में काफी बिखरा हुआ है. ये भी एक आम परिवार जैसा ही है.
बच्चे अपनी जिंदगी में बिजी हैं और बूढ़े मां-बाप बच्चों की राह ताकते रहते हैं. फिल्म में जब मां (नीना गुप्ता) की मौत हो जाती है तब उनके बच्चे वापस आते हैं. किसी को आखिरी वक्त के रीति- रिवाज से दिक्कत होती है, तो कोई अंतिम प्रक्रिया में भी ऑफिस का काम करता है. फिल्म में कई हंसने और भावुक करने वाले पल भी देखे गए हैं.
विक्रम वेधा के 100 करोड़ हुए पूरे
बड़े स्टार में शुमार ऋतिक रोशन, सैफ अली खान और राधिका आप्टे की फिल्म विक्रम वेधा के बॉक्स ऑफिस को लेकर हर रोज हम चर्चा करते ही हैं.
इस फिल्म ने भले ही डोमेस्टिक लेवल पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया हो, लेकिन वर्ल्डवाइड ये फिल्म अपना करोड़ का बिजनेस पूरा कर चुकी है. हो रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें की ऋतिक रोशन की ये 13वीं ऐसी फिल्म है जिसने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ की कमाई की है.
भारत में इस फिल्म ने अबतक आज का डाटा मिला लिया जाए तो 60 करोड़ के आसपास का बिजनेस किया है, वहीं वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने करीब 103 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. हालांकि 170 करोड़ में बनी ये फिल्म ऑफिसियल तौर पर फ्लॉप हो चुकी है.