क्या शाहरुख खान की Jawan ने थिएटर्स में पहुंचने से पहले ही बजट से ज्यादा कमाई कर ली है? जानिए इस सवाल का जवाब

एक तरफ जहाँ बॉयकॉट लॉबी ने कमर कस रखी है वहीं दूसरी तरफ शाहरुख खान के आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर उनके फैन्स में बहुत एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है. अपनी आने वाली फिल्म ‘पठान’ के साथ शाहरुख 5 साल बाद लीड रोल में नजर आने को तैयार हैं.

इस फिल्म का इंतजार पूरे देश ही नहीं वर्ल्डवाइड हो रहा है. लेकिन पठान के बाद आने वाली शाहरुख की अगली फिल्म ‘जवान’ को लेकर भी माहौल बहुत जोरदार बना रखा है उनके फैंस ने.

इस साल जून में शाहरुख ने जब एक धांसू वीडियो शेयर करते हुए ‘जवान’ अनाउंस की, तो इसमें विजुअल, म्यूजिक और उनका लुक देखकर उनके फैन्स का क्रेजी हो जाना स्वभाविक था.

हालात का अंदाजा आप इस बात से लगा लीजिए की यूट्यूब पर इस अनाउन्समेंट वीडियो पर ही 29 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुकेहैं. जनता के इस क्रेज का ‘जवान’ पर एक जोरदार असर हुआ है और कहा जा रहा है कि फिल्म ने रिलीज से पहले ही अपने बजट से ज्यादा कमाई कर ली है.

250 करोड़ में बिके पोस्ट-रिलीज राइट्स

साउथ में बड़ी हिट्स दे चुके डायरेक्टर एटली के साथ शाहरुख के कोलेबोरेशन को लेकर जनता में ऐसा क्रेज है कि ‘जवान’ के राइट्स के लिए जबरदस्त होड़ मची हुई थी. कुछ दिन पहले आई रिपोर्ट्स में सामने आया था कि फिल्म के ओटीटी राइट्स खरीदने में नेटफ्लिक्स कामयाब हुआ है. साथ ही बताया गया कि ‘जवान’ के ओटीटी राइट्स के लिए नेटफ्लिक्स ने 120 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.

अब एक ताजा रिपोर्ट में बताया जा रहा है की ‘जवान’ के सैटेलाईट राइट्स भी बिक गए हैं. जहां नेटफ्लिक्स ‘जवान’ को ओटीटी पर स्ट्रीम करके जनता तक पहुंचाएगा, वहीं जी टीवी के हाथ फिल्म के सैटेलाईट राइट्स आ गए हैं, मतलब की आप टीवी पर देखने वाले है तो जी के किसी चैनल पर फिल्म आने वाली है और अगर आप ओटीटी यानि मोबाईल पर इस फिल्म को देखने वाले हैं तो आपके पास नेटफलिक्स होना अनिवार्य है.

बताया जा रहा है कि दोनों राइट्स बेचने से ही ‘जवान’ ने 250 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. हालांकि, इस रिपोर्ट पर कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं है, लेकिन अगर इसमें जरा भी सच है तो ये कमाई ‘जवान’ के बजट से भी ज्यादा है. रिपोर्ट्स में बताया गया था कि ‘जवान’ का बजट 180 करोड़ रुपये के करीब है और ऐसे में 250 करोड़ कमा कर फिल्म पहले ही फायदे में आ गई है.

देखना ये भी होगा की मौजूदा बॉयकॉट ट्रेंड का इस फिल्म पर कितना असर होता है

जान लीजिए क्यों है ‘जवान’ का भौकाल?

पैन इंडिया फिल्मों के बढ़ते क्रेज के बीच शाहरुख खान ने भी ‘जवान’ के लिए तमिल हिट मेकर एटली से हाथ मिलाया है. एटली ने ‘मर्सल’ ‘बिगिल’ और ‘थेरी’ जैसी बड़ी हिट्स दी हैं. ऐसे में शाहरुख के साथ उनका आना बहुत बड़ा डेवलपमेंट है. इतना ही नहीं, ‘जवान’ एक सच्ची पैन इंडिया फिल्म है.

जहां शाहरुख हिंदी फिल्मों के टॉप स्टार हैं, वहीं ‘जवान’ में उनके साथ साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा लीड रोल में हैं. लगातार दमदार परफॉरमेंस देने वाले विजय सेतुपति इस फिल्म में नेगेटिव रोल में हैं, जबकि थलपति विजय और दीपिका पादुकोण के कैमियो की भी रिपोर्ट्स हैं.

‘जवान’ सिर्फ हिंदी में ही नहीं, बल्कि तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज होनी है. यही वजह है कि ‘जवान’ को लेकर सिर्फ हिंदी फिल्म दर्शकों में ही नहीं, बल्कि देश भर के सिनेमा फैन्स में एक्साइटमेंट है.