बात जब Bold Web Series की होती है तो कोरोना काल याद आ जाता है. ये वो समय था जब देश और दुनिया पर गहरा संकट छाया हुआ था और सारे सिनेमाघर बंद थे.
उस समय मनोरंजन के लिए लोगों ने डिजिटल प्लेटफार्म का रुख किया और खुद को उस काल में एंटेरटैन किया. उस काम में सहयोग मिला एक से एक नए नए बने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का.
वो टाइम था और आज का टाइम है लोग इस चीज के आदि हो चुके हैं. हालात ये हैं की बड़े बड़े बॉलीवुड स्टार्स की फिल्में सिनेमाघरों में पानी तक नहीं मांग रही हैं और फ्लॉप होती चली जा रही हैं. आज हमारे देश में लोग सिनेमाघरों को छोड़कर ओटीटी प्लेटफॉर्म को पसंद करने लगे हैं. हालांकि इन डिजिटल प्लेटफार्म में से ज्यादातर ऐसे हैं जो 18+ यानी ऐडल्ट कंटेंट्स परोसते हैं.
इन वेब सीरीज में काम करने वाली अभिनेत्रियाँ भी कहाँ कम होती हैं. कम समय में अपना नाम चमकाने के लिए ये हिरोइन्स ऐसे ऐसे सीन दे डालती हैं जिन्हे देखकर अच्छे अच्छों का ईमान डोल जाए.
आजकल 18+ सीन्स देने के लिए इन बी ग्रेड अभिनेत्रियों में होड़ मची हुई है और ये ऐसा इसलिए करती हैं ताकि कम समय में ही प्रसिद्धि हासिल की जा सके और अगले प्रोजेक्ट्स में उन्हे कास्ट किया जा सके.
इस सबके लिए ये हिरोइन्स हद से ज्यादा बोल्ड सीन्स देने में जरा सी भी नर्वस फ़ील नहीं करती हैं बल्कि अपने शरीर का एक एक अंग खुलकर दिखाती हैं. होता तो यहाँ तक है की अगर उनका मेल साथी नर्वस हैं तो उसे भी वो नॉर्मल फ़ील करवाती हैं.

आइए आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ जोरदार और बोल्ड सीन दे चुकी एक्ट्रेसेस के बारे में
ईशा गुप्ता
इसी साल के मध्य में MX Player पर वेब सीरीज ‘आश्रम’ का तीसरा सीजन रिलीज किया गया था. इस वेब सीरीज में ईशा गुप्ता ने बाबा निराला का किरदार निभा रहे बॉबी देओल की पोल पट्टी खोलने के लिए बेडरूम में कई इंटीमेट सीन्स दिए. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि इंटीमेट सींस के दौरान बॉबी देओल नर्वस थे, लेकिन उन्होंने उनकी नर्वसनेस दूर की.
स्वास्तिका मुखर्जी
इसी ऐप की एक और वेब सीरीज है- पेईंग गेस्ट. इसमें फीमेल की मुख्य भूमिका निभा रहीं स्वास्तिका ने इसे दर्शकों को पसंद आने के लिए काफी इंटीमेट सीन्स दिए हैं और मसालेदार बनाया है.
सिमरन खान
उल्लू एप की ‘पलंगतोड़’ वेब सीरीज तो आपको याद ही होगी इसमें लीड एक्ट्रेसेस सिमरन खान और रेखा मोना ने 18+ सीन्स देने में तो रिकॉर्ड भी तोड़ डाले हैं. अपनी कामुक अदाओं से इन्होंने ने दर्शकों को भी पानी पानी कर दिया.
अमृता नंगिया
उल्लू की ही एक अन्य वेब सीरीज है ‘कविता भाभी‘ इसमें सांस का किरदार निभाने वाली ‘अमृता नंगिया‘ तो इस मामले में सबसे अलग हैं. इंटीमेट सीन्स देकर इस अभिनेत्री ने वेब सीरीज को ऐसा बनाया है कि इस समय 18+ वेब सीरीज की लिस्ट में ‘कविता भाभी‘ नंबर 1 पर चल रही है.
लेकिन आपको ध्यान ये रखना है की आपको ये सभी वेब सीरीज अकेले कमरे में दरवाजा बंद करके देखना चाहिए, वरना आपको अपने परिवार के सामने शर्म से झुकना पड़ा सकता है.