Hot Web Series: ये हैं ओटीटी की सबसे हॉट और बोल्ड सीन वाली वेब सीरीज, भूलकर भी परिवार के सामने ओपन ना करना

Hot Web Series: सिल्वर स्क्रीन, और टेलीविजन के बाद अब कलाकारों के पास एक और तीसरा ऑप्शन भी है जिसे ओटीटी कहा जाता है. ये कोरोना काल के आसपास की बात है जब से ओटीटी आया है, तब से किसी भी जॉनर का कंटेंट दर्शक कहीं भी और कभी भी देख सकते हैं.

जैसे जैसे ओटीटी का उदय हुआ है हिंदी सिनेमा में भी कई बड़े बदलाव आए हैं. ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर आपको रोमांटिक(Romantic), एक्शन (action), थ्रिलर (thriller), एडल्ट(Adult) हर प्रकार का कंटेंट देखने को मिल जाता है.

ओटीटी वो जगह है जहां पर हर कैटेगरी की फिल्में और वेब सीरीज देखने को मिल जाती हैं. इसी कड़ी में आज हम आपके लिए कुछ स्पेशल और मोस्ट रोमांटिक सीरीज की लिस्ट लाए हैं, इन वेब सीरीज में ऐसा कुछ है जिसका मजा आप अपने पार्टनर, दोस्त या गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड के साथ ले सकते हैं.

Emily in Paris

‘एमिली इन पेरिस’ वेब सीरीज के दो पार्ट रिलीज हो चुके हैं. पहले सीजन की तरह दूसरे सीजन में भी एक्ट्रेस लिली कॉलिन्स लीड रोल में नजर आई हैं. इसमें ब्रिटिश-अमेरिकी एक्ट्रेस लिली ने अमेरिकी मार्केटिंग अधिकारी एमिली की भूमिका निभाई है, जो नौकरी की तलाश में फ्रांस जाती है.

लिली कॉलिन्स के मुताबिक शो के दूसरे सीजन में एमिली खुद को फ्रांस की संस्कृति में ढालती हुई दिखाई दी है. ये फिल्म बेहद रोमांटिक है और हर इंग्लिश वेब सीरीज और फिल्म की तरह इसमे भी बोल्ड सीन की भरमार है. इस फिल्म की कहानी आपका दिल जीत लेगी.

Little Things

ये वेब सीरीज netflix की एक कामयाब सीरीज है. इस वेब सीरीज में आपको बहुत ही प्यारी और सिंपल सी स्वीट लवस्टोरी देखने को मिलेगी. इसमे दिखाया गया है की काव्या और ध्रुव नाम के किरदार लिव इन रिलेशनशिप में रहते हैं.

इस सीरीज की कहानी उनकी बातचीत से और लेकर छोटी छोटी आदतों को दिखाती है, जो आपके रिश्ते और आप पर गहरा असर डालती है. इस सीरीज को देखना मतलब इसमे खो जाना है और ये आपको पूरी तरह बांधकर रखती है.

ये सीरीज कॉमेडी और रोमांस से भरपूर है और काफी मजेदार है. इस सीरीज के अभी तक 3 सीजन आ चुके है. Netflix की इस सीरीज को IMDb से 8.3 की रेटिंग मिली है.

Little Things वेब सीरीज netflix की एक कामयाब सीरीज है

College Romance

ये Netflix की ‘कॉलेज रोमांस’ रोमांटिक और कॉमेडी सीरीज है. इस वेब सीरीज में आपको कॉलेज की रोमांटिक और कॉमेडी से भरी लाइफ देखने को मिलेगी.

यह तीन टिनेज दोस्तों की कहानी है, जो एक दूसरे कि मदद करके अपनी-अपनी लव लाइफ सेट करने में मशगूल हैं, पर जितना इन्हें ये सब आसान लगता है, अतना होता नहीं है. बता ये भी देते हैं की इस सीरीज में गालियों का बहुत उपयोग किया गया है, वहीं रोमांस भी काफी देखने को मिलेगा.