Hottest Web Series: आजकल ओटीटी का जमाना है और एक से बढ़कर एक कंटेन्ट इस समय लोगों के मनोरंजन के लिए बनाए जा रहे हैं. हालांकि उल्लू एप इस तरह के चीजें बनाने में सबसे आगे रहता है लेकिन अन्य ओटीटी एप जैसे mx player और बाकी के प्लेटफ़ॉर्म भी कम नहीं हैं.
हाल में mx player की एक वेब सीरीज रिलीज हुई है जिसका नाम है ‘रीति रिवाज’ (Riti Riwaj) (Pinjara) पिंजरा. ये वेब सीरीज अपने कामुक और गर्मा गर्म सीन के लिए लोगों की पहली पसंद बनी हुई है.
इस वेब सीरीज को लोग काफी उत्सुकता से देख रहे हैं. mx player द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के हिसाब से इस सीरीज ने रिकार्ड तोड़ व्यूवरशिप अर्जित की है.
ये भी देखें
अबतक इसे लाखों की संख्या में दर्शक मिल चुके हैं. अपने बोल्ड सीन और आहें भरते सीन की वजह से ये दर्शकों का पहला प्यार बन चुकी है. ये वेब सीरीज पिछले दो महीने से हर किसी की जुबान पर है.

हालांकि इसमे ऐसे ऐसे सीन डाले गए हैं की आप इसे अपने परिवार के बीच बैठकर नहीं देख सकते. आपको इस बात का विशेष ख्याल रखना होगा की आप इसे अकेले में ही देखें, क्योंकि इसमे महिला किरदारों के मुंह से निकलने वाली सिसकियाँ आपको शर्मिंदा कर सकती हैं.
यहाँ देखें Pinjara का ट्रैलर