Drishyam 2 आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. आपको पता है है की इस साल ज्यादातर फिल्में फ्लॉप हो रही हैं और बहुत सी फिल्मों का तो हाल बहुत अधिक बुरा रहा है.
ये साल अब खत्म होने को है, ऐसे में पूरे देश की जनता के साथ बॉलीवुड की भी नजर इस बात पर है की अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 कैसा करिश्मा या कैसा कारोबार करके जाती है. इस इंस्टालमेंट की पिछली फिल्म यानि दृश्यम 1 काफी कामयाब फिल्म रही थी और उसे बहुत अधिक चर्चा मिली थी.
आज उसी स्टार कास्ट के साथ दृश्यम 2 रिलीज की जा चुकी है. आपको याद होगा की अजय देवगन की पिछली फिल्म Thank God का हाल बहुत बुरा हुआ था और अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु और दक्षिण भारतीय फिल्म कांतारा से टक्कर के चलते वो फिल्म बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी. हालांकि ये भी सच्चाई है की अक्षय कुमार की फिल्म भी thank god से टक्कर के चलते फ्लॉप हो गई थी.
लेकिन अब क्योंकि ये अजय देवगन की इस साल की आखिरी फिल्म है और इसे लेकर बहुत अधिक हाइप क्रीएट हुआ है तो इसे किसी भी हालत में मेकर्स सफल होते देखना चाहते हैं.

आज रिलीज हुई इस फिल्म को फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने कितने स्टार दिए हैं ये हर कोई जानना चाहता है क्योंकि तरण एक ऐसे समीक्षक हैं जिनकी बात के बहुत मायने हैं.
बहुत सारे लोग उन्हे ट्विटर पर फॉलो करते हैं और इंतजार करते हैं उनकी समीक्षा का. उनके द्वारा की गई समीक्षा से ही लोग फिल्म के सफल या फ्लॉप होने का अंदाजा लगाते हैं.
तो हम आपको बता दें की तरण आदर्श ने इस फिल्म को 5 में से 4 स्टार दिए हैं यानि की ये मानकर चलिए की ये एक सफल फिल्म साबित होने वाली है. तरण आमतौर पर तीन या साढ़े तीन से ज्यादा अंक कम ही फिल्मों को देते हैं.