Ram Setu vs Thank God Box Office Collection Day 2: ‘थैंक गॉड’ को धूल चटाकर आगे निकली ‘राम सेतु’, जानिए दोनों फिल्मों की दूसरे दिन की कमाई

Ram Setu Box Office Collection Day 2: पूरे साल भर फ्लॉप फिल्मों का भार ढोने के बाद लगता है अब अक्षय कुमार के दिन लौट आए हैं. इस साल बैक टू बैक तीन फिल्में फ्लॉप होने के बाद अक्षय कुमार ने सिल्वर स्क्रीन पर एक बार फिर शानदार वापसी की है.

इस बार अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म से दिवाली के त्योहार पर बड़ा धमाका कर दिया है. दिवाली के अगले दिन यानि 25 अक्टूबर को रिलीज हुई अक्षय की फिल्म राम सेतु ने शानदार ओपनिंग की. अक्षय की इस फिल्म को दर्शकों का मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिल रहा है. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अच्छी खासी कमाई कर रही है.

राम सेतु ने दूसरे दिन की इतनी कमाई

अक्षय कुमार की राम सेतु ने शानदार शुरुआत की. फिल्म ने पहले दिन 15.25 करोड़ की कमाई के साथ अपनी ओपनिंग से धमाका कर दिया. पहले दिन की शानदार कमाई के बाद हर किसी की नजरें दूसरे दिन के कलेक्शन पर टिकी हुई हैं.

राम सेतु ने दूसरे दिन भी ठीक-ठाक कमाई की है. हालांकि, पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन की कमाई में गिरावट आई है. शुरुआती रुझानों के मुताबिक, अक्षय कुमार की फिल्म ने दूसरे दिन 10.60 करोड़ की कमाई की है.

इसी के साथ फिल्म ने 2 दिन में 25.85 करोड़ का कलेक्शन अपने नाम कर लिया है. फिलहाल फिल्म को फेस्टिव सीजन का फायदा मिल रहा है. राम सेतु हिट होगी या फ्लॉप ये छुट्टियां खत्म होने के बाद आने वाले दिनों में फिल्म के बिजनेस पर डिपेंड करेगा.

अक्षय कुमार की राम सेतु का बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की थैंक गॉड से क्लैश हो रहा है.

थैंक गॉड को राम सेतु ने पछाड़ा

अक्षय कुमार की राम सेतु का बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की थैंक गॉड से क्लैश हो रहा है. लेकिन अक्षय कुमार की राम सेतु अजय देवगन की फिल्म पर भारी पड़ रही है. कमाई के मामले में थैंक गॉड राम सेतु से काफी पीछे है. थैंक गॉड ने दूसरे दिन सिर्फ 6 करोड़ की कमाई की है, जबकि राम सेतु का दूसरे दिन का कलेक्शन करीब 10.60 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.

राम सेतु को अभिषेक शर्मा ने डायरेक्ट किया है. राम सेतु में अक्षय कुमार एक पुरातत्व विशेषज्ञ बने हैं. अक्षय कुमार की एक्टिंग और लुक की भी फैंस तारीफें कर रहे हैं.

वहीं, दूसरी ओर थैंक गॉड एक फैंटसी ड्रामा फिल्म है, जिसे इंद्र कुमार ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अजय देवगन चित्रगुप्त के रोल में नजर आए हैं. हालांकि, अजय देवगन की थैंक गॉड पर अक्षय की राम सेतु भारी पड़ रही है. वैसे आप कौन सी फिल्म देखने की प्लानिंग कर रहे हैं?