Huma Qureshi Bold Dress: मंगलवार की शाम थी और एक प्राइवेट इवेंट में हुमा कुरैशी का लाल चटख रंग की बोल्ड ड्रेस में उस में पहुंचना था, ये आउटफिट हुमा पर खूब जँच रहा था लेकिन ट्रोल की नजर लग ही गई इसे भी.
हुआ यूं की हुमा की ड्रेस के सामने लगे 2 बड़े कट ने सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा कर दिया है. हालात ये हो रखे हैं की हर जगह हुमा और उनकी ड्रेस के चर्चे हो रहे हैं. ट्रोल करने वाले तो खैर मौका तलाशते रहते हैं और थाई लीट ड्रेस में हुमा का ग्लैमरस अवतार भी लोगों को नहीं भाया.
अक्सर एक्ट्रेस का बोल्ड और स्टाइलिश लुक देखना सभी फैंस खूब पसंद करते हैं लेकिन ना जाने ऐसा क्यों हुआ की हुमा का ये अंदाज लोगों को रास नहीं आया और वो लोग इस पर नेगेटिव कमेंट करने में भी कोई कमी नहीं रख रहे. एक यूजर ने इस पर लिख दिया की – क्या हुमा सांस भी ले पा रही हैं, क्योंकि मुझे देखकर ही घुटन महसूस हो रही है.

एक दूसरे यूजर ने भी लगभग ऐसा ही कमेंट किया, उसने लिखा–घर से निकलने से पहले अपने आप को देखने का रिवाज नहीं है क्या. वहीं एक अन्य यूजर ने तो हुमा को ओवरसाइज्ड उर्फी जावेद तक ही कह डाला.
वहीं इन सबसे इतर एक अन्य यूजर ने हुमा को अपने हेयरस्टाइलिस्ट और ड्रेस डिजाइनर को काम से निकालने की सलाह तक दे डाली.
असल में, खुद हुमा कुरैशी भी इस लाल रंग वाली खुली ड्रेस में ज्यादा कम्फर्टेबल नजर नहीं आ रही हैं लेकिन फिर भी अपनी बोल्डनेस दिखाने के चक्कर में उन्होंने इसे पहन लिया और अब वो ट्रोलर्स के निशाने पर चल रही हैं तीन दिन से. सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफ़ॉर्म पर हुमा को इसे लेकर काफी खरी खोटी सुनाई जा रही हैं.

वायरल हो रही इन तस्वीरों को देख हुमा कुरैशी की तुलना लोग उर्फी जावेद जैसी सोशल मीडिया स्टार तक से कर रहे हैं क्योंकि आप उरफी के ड्रेसिंग सेंस को तो जानते ही हैं.
इस तरह की बेतुकी ड्रेस में उर्फी कई बार नजर आ चुकी हैं. लिहाजा कहा जा सकता है की हुमा ने उर्फी का सस्ता स्टाइल कॉपी किया है. आखिरी बात ये है की हुमा का ये हॉट लुक वाला दांव उनपर ही उल्टा पड़ गया और लोगों के बीच ये स्टाइल अपना जादू नहीं चला पाया.