बेशर्म रंग नाम का गाना जैसे ही रिलीज हुआ है इसपर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. आपको बता दें की ये गाना शाहरुख खान की आने वाली फिल्म Pathaan का है. कल ही मध्य प्रदेश के एक मंत्री ने चेतावनी दी थी कि अगर ‘पठान’ के कुछ सीन्स और दीपिका के कपड़ों में बदलाव नहीं किया गया तो फिल्म को वहां रिलीज नहीं होने दिया जाएगा.
मध्य प्रदेश के गृह राज्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि टुकड़े-टुकड़े गैंग की सपोर्टर दीपिका पादुकोण के कपड़े आपत्तिजनक हैं और ‘बेशर्म रंग’ गाना भी गंदी मानसिकता के साथ फिल्माया गया है. इस फिल्म के सीन्स और दीपिका के कपड़ों को ठीक किया जाए, नहीं तो फिल्म रिलीज नहीं होने दी जाएगी.
उधर Pathaan में दीपिका के भगवा बिकिनी लुक पर मचे बवाल को पायल रोहतगी ने ‘बेवकूफी’ बताया. Payal Rohatgi ने कहा कि जो ऑब्जेक्शन उठाया जा रहा है, वो बेबुनियाद है. कलर को टारगेट करना सही नहीं है.
पायल रोहतगी ने कहा, ‘अब तो ऐसा नहीं है कि दीपिका पादुकोण ने सनातन धर्म से जुड़े हमारे भगवानों की तस्वीर को बिकिनी में रखा है. ऐसे में सिर्फ रंग की वजह से टारगेट किया जाना सही नहीं है. मैं जिस रिएलिटी शो में थी, वहां भी हमारी यूनिफॉर्म इसी रंग की थी. हम उसे लात मारते थे और फाड़ते भी थे. तो क्या हम भी गलत हैं?’

पायल रोहतगी बोली- पब्लिसिटी स्टंट है एजेंडा, होगा फायदा
पायल रोहतगी ने कहा कि इस तरह की आपत्ति जताने वाले लोग बेवकूफ हैं. ऐसा लगता है कि उनका यह रवैया या एजेंडा सिर्फ पब्लिसिटी के लिए है. पायल रोहतगी ने कहा कि इस तरह की चीजों से ‘पठान’ को नुकसान नहीं बल्कि फायदा ही होगा. बायकॉट ट्रेंड चलाने से फिल्म का फायदा ही होगा.
पायल के मुताबिक, पब्लिसिटी चाहे नेगेटिव हो या फिर पॉजिटिव, वो काम जरूर आती है. पायल ने कहा कि लोग बेवजह Deepika Padukone को टारगेट कर रहे हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि अगर दीपिका इस गाने और बिकिनी में अश्लील लग रही हैं तो फिर लोग देश में पोर्न को कैसे पनपने दे रहे हैं? यहां देश में उन्होंने पोर्न एक्ट्रेस को सिर-आंखों पर बिठाकर रखा है. पायल ने कहा कि लोगों को ऐसे डबल स्टैंडर्ड नहीं रखने चाहिए.
25 जनवरी को रिलीज होगी ‘पठान’
‘पठान’ को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है. फिल्म का ‘बेशर्म रंग’ गाना 12 दिसंबर को रिलीज किया गया था. चंद घंटों में ही इस गाने को कई मिलियन व्यूज मिले. गाने में दीपिका बिकिनी से लेकर मोनोकिनी तक कई अवतार में नजर आईं.
लेकिन भगवा रंग की बिकिनी पर बवाल मच गया. ‘पठान’ में Shah Rukh Khan और दीपिका के अलावा जॉन अब्राहम नजर आएंगे. यह 25 जनवरी 2023 में रिलीज होगी.