बिना शादी किए बच्चा हो जाए तो भी कोई दिक्कत नहीं Jaya Bachchan, बयान पर मचा बवाल, Video

Jaya Bachchan Controversy: बिग बी यानि अमिताभ बच्चन ने जितनी इज्जत अपनी उम्र में कमाई है, लगता है उसको खाक में मिलाने का सौदा किसी से कर लिया है उनकी पत्नी जया बच्चन ने.

ऐसा कोई ईवेंट या प्रोग्राम नहीं होता जिससे ये खबर बाहर ना आती हो की जया बच्चन हुई गुस्सा. हर रोज ये खबर आती है की जया ने आज ये कह दिया वो कह दिया. लोग आजकल ये सवाल करने लगे हैं की इस नारी को अमित जी संभालते कैसे हैं.

अब जया का ताजा बयान आया है की रिश्ते की लम्बी उम्र के लिए ‘शारीरिक आकर्षण’ जरूरी…होता है. पूर्व बॉलीवुड अभिनेत्री और अमिताभ बच्चन की धर्मपत्नी जया बच्चन ने काफी बड़ा बयान दिया.

वयोवृद्ध अभिनेत्री ने यह बात पोडकास्ट ‘वॉट द हेल नव्या’ के दौरान अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के साथ बातचीत करते हुए कही. इस अभिनेत्री ने कहा कि कोई भी रिश्ता सिर्फ ‘प्यार, ताजी हवा और समायोजन’ पर नहीं टिक सकता.

उन्होंने कहा की इसके लिए शारीरिक आकर्षण बेहद जरूरी है. इतना ही नहीं आगे इस अभिनेत्री ने यह तक कह डाला कि उन्हें नातिन नव्या नवेली नंदा का ‘बिना शादी का बच्चा’ होने से भी कोई समस्या नहीं है.

जया कहती हैं, “मेरे मुंह से यह बात सुनकर लोगों को अजीब लगेगा, लेकिन शारीरिक आकर्षण और अनुकूलता बहुत महत्वपूर्ण है. हमारे समय में हम प्रयोग नहीं कर सकते थे, लेकिन आज की पीढ़ी कर रही है और क्यों न करे?

रिश्ते की लम्बी उम्र के लिए यह भी जरूरी है. अगर शारीरिक संबंध नहीं है, तो रिश्ता बहुत लंबे समय तक नहीं चल पाएगा. आप प्यार और ताजी हवा और समायोजन पर टिके नहीं रह सकते, मुझे लगता है यह बहुत महत्वपूर्ण है. “

अभिनेत्री आगे कहती हैं, “निश्चित रूप से, हम ऐसा कभी नहीं कर सकते थे, हम इसके बारे में सोच भी नहीं सकते थे, लेकिन मेरे बाद की युवा पीढ़ी, श्वेता की पीढ़ी, नव्या की पीढ़ी ऐसा कर सकती है.

jaya bacchan रेडियो जोकी बनी अपनी नातिन के साथ सवाल जवाब कर रही थी

यदि आपके बीच शारीरिक संबंध हैं और उसके बाद भी आपको लगता है कि यह रिश्ता नहीं चल पाएगा तब आप चीजें बदल सकते हैं.”

जया ने युवा पीढ़ी से कहा, “मैं इसे बहुत अलग तरीके से देख रही हूं. आज लोगों के अंदर रोमांस की कमी है, इसलिए मुझे लगता है कि आपको अपने सबसे अच्छे दोस्त से शादी करनी चाहिए.

आपको चर्चा करनी चाहिए और कहना चाहिए, ‘मैं आपके बच्चे की मां बनना चाहती हूं क्योंकि मैं आपको पसंद करती हूं, मुझे लगता है कि आप अच्छे हैं, तो चलिए शादी करते हैं. क्योंकि यही समाज का कहना है. मुझे कोई समस्या नहीं है अगर आपके (नव्या) बिना शादी के बच्चे हों, मुझे वास्तव में कोई समस्या नहीं है.”