Katrina Kaif और विक्की कौशल ने अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर इस साल का क्रिसमस का सेलिब्रेशन किया. इस पार्टी में उनके साथ पूरा परिवार तो था ही साथ ही इंडस्ट्री के उनके बेहद करीबी दोस्त भी शामिल हुए.
इस पार्टी की जितनी भी तस्वीरें सामने आई हैं किसी भी फोटो में कटरीना को फ्रंट पर नहीं देखा गया है. हर तस्वीर में कटरीना परिवार और दोस्तों के पीछे ही छुपी हुईं नजर आई. इस तरह से जब लोगों ने ये अंदाजा लगाना शुरू कर दिया है की केट वीक की जोड़ी जल्द ही खुशखबरी सुनाने वाले हैं…
क्या सच में प्रेग्नेंट हैं कटरीना कैफ?
इस पार्टी में ढेर सारे लजीज खाने का आनंद लेते हुए कटरीना और विक्की ने शादी के बाद अपना दूसरा क्रिसमस सेलिब्रेट किया.
कैटरीना कैफ ने इस पार्टी की एक तस्वीर शेयर की जहां उन्हें विक्की कौशल, अपने सास ससुर – शाम कौशल और वीना कौशल, सनी कौशल और कैटरीना की बहन इसाबेल कैफ के साथ देखा जा सकता है. देखने से लगता है जैसे ये एक परफेक्ट फैमिली फोटोग्राफ थी.

लोगों को कहाँ से दिखा बेबी बंप
सोशल मीडिया पर लोगों ने हर तस्वीर में एक बात नोटिस की वो ये कि कटरीना हर फोटो में किसी न किसी के पीछे खड़ी थीं.
एक यूजर ने तो लिख भी दिया की कटरीना जानबूझकर ऐसे एंगल पर खड़ी थीं कि उनका बेबी बंप नजर नहीं आए. कई लोगों ने इन तस्वीरों के नीचे कमेन्ट में लिखा की इन तस्वीरों में आप प्रेग्नेंट लग रही हैं.
साथ ही क्रिसमस ट्री पर भी कटरीना ने एक फोटो अपलोड की थी जिस पर पीछे से विक्की ने उन्हें हग किया हुआ है. इस तस्वीर को देखकर भी कुछ लोगों को इसमे कटरीना का बेबी बंप दिख गया.
कटरीना फोन भूत में आ चुकी हैं नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो कटरीना कैफ की हाल ही में एक फिल्म रिलीज हुई जिसका नाम था ‘फोन भूत’. आपको बता दें की ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही थी.
अब इस फिल्म को ओटीटी पर देखा जा सकता है. दूसरी और में देखा विक्की कौशल की भी एक फिल्म आई जिसका नाम था गोविंदा मेरा नाम.
इस फिल्म को सिनेमा की जगह सीधा ही ओटीटी पर रिलीज किया गया है. फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर भी दिखाई दी.