कैटरीना कैफ और विक्की कौशल इन दिनों बॉलीवुड के सबसे पावरफूल जोड़ी के तौर पर गिने जाते हैं. बॉलीवुड की खबरों पर नजर टिकाए रखने वाले उनके फैन्स तो उनके अंदाज और लुक्स के दीवाने हैं.
लेकिन हाल ही में करण जौहर के शो कॉफ़्फ़ी विद करण का हिस्सा बनी कैटरीना के एक बयान ने कई लोगों के मुंह खुले के खुले ही रख दिए हैं. असल में हुआ ये की हाल ही में इंस्टैंट बॉलीवुड नाम के सोशल मिडीया अकाउंट ने एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
इस पोस्ट में आप देख सकते हैं की कैटरीना कैफ अपने और विक्की कौशल के बारे में कुछ बातें दर्शकों और करण को बता रही हैं. सोशल मीडिया पर उनका ये व्यू हालांकि बहुत पसंद किया जा रहा है.
आपको बता दें की हाल ही में कैटरीना कैफ ने करण जौहर के शो में पहुंचकर कहा था कि वो पहले कभी भी विक्की कौशल से नहीं मिली थीं. उनका इतना कहना था की पूरी की पूरी ऑडियन्स अवाक रह गई.
कैटरीना ने आगे कहा की हाँ मैंने उनका नाम जरूर सुना हुआ था पर मैं और विक्की कभी मिले नहीं थे. कैट ने आगे बताया की, लेकिन जैसे ही मैं विक्की कौशल से मिलीं तो मुझे लगा कि विक्की ही मेरा लक्की चार्म है. हमारा मिलना ही था और विक्की ने मेरा जैसे दिल ही जीत लिया हो.
बकौल कैट, मैं काफी अलग महसूस कर रही थी. कैट और विक्की के फैन्स तो कैटरीना कैफ की इस बात को सुन काफी एक्साइटेड हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा आप कितनी क्यूट हैं तो वहीं दूसरे फैन ने कमेंट किया की विक्की और आपकी जोड़ी काफी खूबसूरत है.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि विक्की और कैटरीना कैफ ने कभी भी एक साथ किसी भी फिल्म में काम नहीं किया, लेकिन दोनों की ऑफसक्रीन केमिस्ट्री उनके चाहने वालों का दिल जीत लेती है.

आपको ये भी बता दें कि विक्की और कैटरीना ने पिछले साल दिसंबर में शादी की थी. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से और धूमधाम से वायरल हुईं थीं. वहीं फैन्स अब उम्मीद लगा रहे हैं कि आलिया और रणबीर की तरह ही विक्की और कैटरीना कैफ भी जल्द कोई अच्छी खबर सुना दें.