Kiara Advani on Kapil’s Show: एकदम नई रिलीज फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ (Govinda Naam Mera) की पूरी स्टारकास्ट फिल्म के प्रमोशन के लिए इस वीकेंड ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में नजर आई.
हालांकि, फिल्म में भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) भी अहम भूमिका में हैं लेकिन वो शो में किसी कारण से हिस्सा नहीं ले सकीं. उनकी कमी को बाकी के स्टार मसलन विक्की कौशल (Vicky Kaushal) , कियारा आडवाणी (Kiara Advani), रेणुका शहाणे और डायरेक्टर शशांक खेतान ने कपिल के शो में पहुंचकर पूरा किया.
शो के दौरान पूरी टीम कपिल के जोक्स को एंजॉय करते हुए नजर आए. कुछ ही दिन पहले इस शो का नया प्रोमो वीडियो जारी किया गया है जिसमें कपिल शर्मा कियारा से काफी मजाकिया लहजे में उसकी सोने की आदत के बारे में सवाल करते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कियारा से किए इस सवाल को अक्षय कुमार से जोड़ डाला.

कपिल ने पूछे और भी मजेदार सवाल
असल में, सोनी चैनल वालों ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) का प्रोमो शेयर किया है, इसमे कपिल कहते हैं कि कियारा के बारे में हमने सुना है कि वो बहुत ही अनुशासित है.
कपिल ने आगे कहा की सुनने में आया है की कियारा पार्टीज में नहीं जातीं और 10 बजे तक सो जाती है. इसके बाद कपिल ने कियारा आडवाणी से पूछा- ‘ऐसा क्यों है की आप इतनी जल्दी सोने चली जाती हैं. उन्होंने आगे कहा की क्या आपको सुबह जाकर अक्षय पाजी को उठाना होता है?’
कपिल के इस सवाल पर शो में मौजूद हर शख्स हंस-हंसकर लोट-पोट होता नजर आता है. दूसरी और कियारा भी कपिल की इस बात पर अपनी हंसी रोकने में नाकामयाब रहती हैं. आप भी देखें उस शो का ये फनी वीडियो..