Drishyam 2 Box Office: बॉलीवुड के शानदार और दमदार कलाकार अजय देवगन (Ajay Devgn) की बहुचर्चित फिल्म ‘दृश्यम 2’ 18 नवंबर के दिन सिनेमाघरों रिलीज हो चुकी है.
अजय देवगन की ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) को ना सिर्फ क्रिटिक्स की तरफ से बल्कि आम जनता की तरफ से भी शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है.
एकदम नई रिलीज ‘दृश्यम 2’ ने सिर्फ दो दिन में ये साबित कर दिया है कि ये फिल्म इस साल की सुपरहिट फिल्मों की सूची में 100% शामिल होगी. आज हम आपको ‘दृश्यम 2’ के दूसरे दिन यानी शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर की गई कमाई यानी बजट कलेक्शन के बारे में बताने जा रहे हैं.
शनिवार को भी बॉक्स ऑफिस पर ‘दृश्यम 2’ ने किया कमाल
शानदार और गजब की एडवांस बुकिंग के चलते ‘दृश्यम 2’ ने शनिवार यानी रिलीज के दूसरे दिन फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. देश के टॉप ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार ओपनिंग डे की तुलना में दूसरे दिन ‘दृश्यम 2’ की कमाई में 40 प्रतिशत की शानदार बढ़ोत्तरी हुई है.
इसकी वजह से अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन करीब 21.59 करोड़ की शानदार और रिकॉर्डतोड़ कमाई की है.
आपको ये भी बता दें की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के बाद ‘दृश्यम 2’ इस साल की दूसरे ऐसी हिंदी फिल्म बनी है, जिसने रिलीज के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है.
अब ये अनुमान आसानी से लगाया जा सकता है कि डायरेक्टर अभिषेक पाठक की ‘दृश्यम 2’ पहले वीकेंड पर लगभग 45-50 करोड़ के बीच में बिजनेस कर सकती है.

सिर्फ दो दिन में ‘दृश्यम 2’ ने कमाए इतने करोड़
अपने ओपनिंग डे पर शानदार प्रदर्शन करने वाली ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) ने दूसरे दिन यानी शनिवार को भी बॉक्स ऑफिस पर अपना दमखम जारी रखा है. इस तरह की शानदार कमाई के कारण ‘दृश्यम 2’ की दो दिन की कुल कमाई के आंकड़े देखें तो काफी शानदार हैं.
असल बात ये है की रिलीज के पहले दिन ‘दृश्यम 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 15 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है. और इसके अगले ही दिन अजय देवग (Ajay Devgn) की इस फिल्म ने दूसरे दिन करीब 20-21 करोड़ की कमाई की है.
ऐसे में अब सस्पेंस थ्रिलर ‘दृश्यम 2’ का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 36.97 करोड़ के पार पहुंच गया है. उम्मीद है रविवार को मिलाकर ये फिल्म 60 करोड़ की कमाई का शानदार आंकड़ा पेश कर सकती है.