Phone Bhoot-Mili Collection Day 6: बुरी तरह फ्लॉप रही महिला प्रधान तीनों फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर हुआ बुरा हाल

Phone Bhoot-Mili Collection Day 6: कटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर की ‘फोन भूत’ सिनेमाघरों में कुछ भी कमाल दिखाने में असफल रही है. दुसरी तरफ जाह्नवी कपूर कई Mili का इससे भी बुरा हाल है.

उसके बाद नंबर आता है सोनाक्षी और हुमा कुरेशी कि फिल्म Doubule Xl का. ये तीनों फिल्मे भी मिलकर इतना कारोबार करने में असफल रही हैं जितना इनकी रिलीज के बाद अकेले Kantara करने में कामयाब रही है.

खास कमाल नहीं कर पाई. ये तीनों ही महिला प्रधान फिल्मे 4 नवंबर को एकसाथ रिलीज हुई हैं. हालांकि ‘फोन भूत’ इन बाकी दोनों फिल्मों पर तो भारी पड़ती दिख रही है लेकिन बात करें अच्छी कमाई की तो ये बुरी तरह नाकामयाब रही है. आइए इस आर्टिकल में जानते हैं तीनों फिल्मों का अबतक का प्रदर्शन…

बिल्कुल खस्ता हाल फोन भूत

लोगों को भूतनी बनी कटरीना काफी पसंद भी आईं लेकिन दर्शक सिनेमा हॉल तक नहीं पहुंच रहे हैं. फिल्म को टिकट खिड़की पर 6 दिन हो चुके हैं लेकिन अभी तक कमाई के नाम पर ये कुछ खास जमा नहीं कर पाई है.

फोन भूत को सोशल मीडिया से लेकर रियलिटी शो तक जमकर प्रमोट किया गया. इस फिल्म से कटरीना ने पहली बार हॉरर कॉमेडी जॉनर में अपना हाथ आजमाया.

6 दिन में सिर्फ इतनी की कमाई

कटरीना की फिल्म ने ठीक कमाई की है लेकिन फिल्म को हिट करा सके इतना पैसा नहीं जुटा पाई है

पहले दिन 2.05 करोड़ से खाता खोलने वाली ‘फोन भूत’ ने दूसरे दिन 2.75 करोड़, तीसरे दिन 3.05 करोड़ का कलेक्शन करके साबित कर दिया था कि इस फिल्म ज्यादा उम्मीद रखनी नहीं चाहिए.

चौथे दिन 1.34 करोड़, पांचवें दिन 1.52 करोड़ की कमाई की थी. कोईमोई के अनुसार फिल्म के छठे दिन के कलेक्शन की बात करें तो इसने 0.75 से 1.25 करोड़ के बीच का बिजनेस किया है. इस तरह से फिल्म का कुल बिजनेस 11.46 से 11.96 करोड़ के बीच रहा.
दूसरी तरफ मिली ने अबतक 6 दिन में कुलमिलाकर सिर्फ 2 करोड़ 10 लाख की कमाई की है तो तीसरी फिल्म डबल एक्सल ने हालांकि अभी भी 1 करो ड़ के सपने को सपना ही रखा हुआ है. डबल एक्सल सिर्फ 56 लाख की ही कमाई कर पाई है.

ऊंचाई के आगे टिक पाएगी फोन भूत?

2500 स्क्रीन्स पर रिलीज फोन भूत की लगात 30 करोड़ से ऊपर है. ऐसे में इसका 12 करोड़ से भी कम कमाना मेकर्स के लिए परेशानी का सबब बन सकता है.

गुरुवार को फिल्म के लिए आखिरी दिन है परफॉर्म करने का क्योंकि 11 नवंबर शुक्रवार को अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ‘ऊंचाई’ रिलीज हो रही है. राजश्री प्रोडक्शन की ये फिल्म मल्टीस्टारर है. ऐसे में दर्शकों में बिग बी की फिल्म को लेकर काफी क्रेज होगा जो ‘फोन भूत’ पर भारी पड़ सकता है.