Cirkus and Avatar box office Report: रणवीर सिंह इस साल के सबसे सस्ते कॉमेडियन साबित हुए हैं. उनकी फिल्म सर्कस बॉक्स ऑफिस पर इतनी बुरी तरह पिटी है की ढूँढने से भी टिकट खिड़की पर इसे कोई देखने वाला नहीं मिल रहा है.
रोहित शेट्टी के निर्देशन वाली यह फिल्म 23 दिसंबर को रिलीज हुई थी, पहले दिन की इसकी कमाई देखकर ही इसके हाल का अंदाजा हो गया था.
फिल्म ने किसी भी दिन कोई भी कमाई नहीं की और हर रोज दर्शकों के लिए तरस रही है ये फिल्म. खबरों के अनुसार, थिएटर मालिक देश भर में घट रही दर्शकों की संख्या की वजह से सर्कस को सिनेमाघरों से हटाने पर विचार कर रहे हैं.
वहीं दूसरी तरफ इसके मुकाबले वाली विदेशी फिल्म अवतार: द वे ऑफ वॉटर दुनिया भर में सबसे तेज़ $1 बिलियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को क्रॉस करने वाली फिल्म बन गई है. आओ देखें शुक्रवार को दोनों फिल्मों का कलेक्शन..
अवतार: द वे ऑफ वॉटर भारतीय बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है . ग्लोबली ये फिल्म पहले ही $ 1 बिलियन का कलेक्शन कर चुकी है. वहीं रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह की बॉलीवुड फिल्म सर्कस कोई नया करतब नहीं दिखा पाई है.

सर्कस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
रोहित शेट्टी की सर्कस ने बॉक्स ऑफिस पर लगातार गिरावट देखी है. अपने आठवें दिन कथित तौर पर 1 करोड़ रुपये से कम की कमाई की है. त्योहारी सीजन के लिए, यह शायद रोहित शेट्टी की फिल्म का अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन है.
8 दिनों में सर्कस का कुल कलेक्शन लगभग 31 करोड़ रुपए है, जो रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह दोनों की इमेज से मेल नहीं खाता है.
सर्कस में रणवीर सिंह के अलावा पूजा हेगड़े और जैकलीन फर्नांडीज भी अहम किरदारों में हैं. फिल्म में रणवीर ने डबल रोल प्ले किया है. दीपिका पादुकोण ने भी फिल्म में रणवीर सिंह के साथ एक गाने में कैमियो किया था. करंट लगा गाना भी फिल्म को हिट नहीं करा पाया है.