Uunchai Box Office Collection Day 4: चार पूरी तरह ढल चुकी उम्र के दोस्तों की कहानी पर बनी मल्टी स्टारर फिल्म उंचाई (Uunchai) सिनेमाघरों में आज से पाँच दिन पहले रिलीज हो चुकी है.
आप ये तो जानते ही होंगे की इस फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), अनुपम खेर (Anupam Kher), बोमन ईरानी (Boman Irani), डैनी, नीना गुप्ता, सारिका और परिणीती चोपड़ा जैसे सितारे मुख्य भूमिका में दिखाई दिए हैं. अब ये भी जान लीजिए की इस फिल्म को बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने बनाया है.
सबको पता है की सूरज फैमिली एंटरटेनर फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं. फिल्म उंचाई का कल यानी सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर चौथा दिन था और इस दिन यानि सोमवार को पहले तीन दिन से सरपट दौड़ रही इस फिल्म के कलेक्शन पर थोड़ा ब्रेक लगा है. आइए आपको बताते हैं की वो ब्रेक कितना था और चौथे दिन फिल्म के कलेक्शन में कितनी गिरावट देखने को मिली है.
फिल्म ‘उंचाई’ का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट (Uunchai Box Office Report)
1 Day Collection- 1.81 करोड़
2 Day Collection- 3.64 करोड़
3 Day Collection- 4.71 करोड़
4 Day Collection: 1.50 करोड़
कुल कलेक्शन: 11.66 करोड़

मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो उंचाई (Uunchai Box Office Collection Day 4) को भारत में सिर्फ 483 और विदेशों में 351 स्क्रीन पर रिलीज किया गया.
साथ ही पड़ोसी देश नेपाल में भी इसे 70 स्क्रीन स्पेस मिला. जानकारी के लिए बता दें की फिल्म का बजट 30 से 35 करोड़ के बीच बताया जा रहा है.
आपको ये भी बता दें, फिल्म ऊंचाई के निर्माता भी सूरज बड़जात्या हैं. जैसा की आप जानते हैं यह फिल्म चार बुजुर्ग दोस्तों की कहानी है, जो एवेरेस्ट पर चढ़ने का सपना देखते हैं.