Vikram Vedha Box Office Collection Day4: सिर्फ इतनी कमाई से कैसे काम चलेगा? चौथे दिन बड़ी गिरावट

Vikram Vedha Box Office Collection Day4: ऋतिक और सैफ की फिल्म ‘विक्रम वेधा’ का अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन उम्मीद के विपरीत रहा है. बड़े बड़े स्टार से सजी होने की वजह से फिल्म से अच्छी ओपनिंग की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन बड़े बजट वाली इस फिल्म की शुरुआत काफी धीमी रही.

हालात ये हैं की फिल्म ने पहले दिन दो अंकों में अपनी शुरुआत तो की लेकिन ऋतिक जैसे स्टार के साथ ये आंकड़े फिट बैठते नजर नहीं आए. कुलमिलाकर ये फिल्म अबतक 50 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है.

और ये भी तय है की चौथे दिन की कमाई को देखकर ये तय है की पांचवें दिन भी ये फिल्म 50 करोड़ का माइलस्टोन नहीं छू सकती.

शुरुआत के तीन दिन यानि पहले वीकेंड में यह फिल्म महज 37.59 करोड़ का ही कलेक्शन कर सकी. उसके बाद चौथे दिन फिल्म की कमाई में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. हमे मिले शुरुआती आंकड़ों के अनुसार सोमवार को फिल्म की कमाई में ओपनिंग डे की तुलना में 50 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है.

अब तक आंकड़ों के मुताबिक चौथे दिन फिल्म ने सिर्फ 5.50 करोड़ का कारोबार किया है. चौथे दिन की इस कमाई के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 43.09 करोड़ रुपये हो गया है.

आपको ये तो ज्ञात ही है की विक्रम वेधा साउथ की इसी नाम से बनी फिल्म का रीमेक है. हालांकि इन दोनों ही फिल्मों का निर्देशन पुष्कर और गायत्री ने किया है.

सैफ की पिछली फिल्म बँटी और बबली भी सुपर फ्लॉप रही थी

ऑरिजनल यानि मूल फिल्म में वेधा के किरदार में विजय सेतुपति दिखे थे, जबकि विक्रम का रोल आर माधवन ने निभाया था. साउथ इंडिया की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. यही वो फिल्म थी जिसकी वजह से विजय सेतुपति की फैन फॉलोइंग हिंदी पट्टी में भी काफी ज्यादा बढ़ गई थी.

आपको बताते चलें की ऋतिक ने इस फिल्म से चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है. इससे पहले वह आखिरी बार फिल्म ‘वॉर’ में टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आए थे. बॉक्स ऑफिस पर वॉर फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी.

वहीं, सैफ अली खान फिल्म ‘बंटी बबली 2’ में रानी मुखर्जी के साथ लीड रोल में दिखने के बाद इस फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे हैं. बँटी और बबली का दूसरा भाग लोगों को बिलकूल भी पसंद नहीं आया था और फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही थी.