Vikram Vedha Day 5 Box Office Collection: ये रहा ऋतिक-सैफ की फिल्म का पांचवें दिन का कलेक्शन

Vikram Vedha Day 5 Box Office Collection: ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की बड़े बजट वाली फिल्म विक्रम वेधा को रिलीज हुए पांच दिन हो चुके हैं, आज इस फिल्म का छठा दिन है. लेकिन कमाई के मामले में ये फिल्म बड़ा बजट होने के बाद भी अब तक कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है.

शुरुआत के तीन दिन विक्रम वेधा बॉक्स पर कछुआ चाल से आगे बढ़ती रही. इसके बाद चौथे दिन इस फिल्म की हालत और भी खराब हो गई और कमाई में गिरावट आ गई.

अब विक्रम वेधा के पांचवें दिन की कमाई का आंकड़ा भी सामने आ गया है. इसके साथ ही इस फिल्म को लेकर कुछ उम्मीदें जरूर बढ़ी हैं क्योंकि मंगलवार को विक्रम वेधा की कमाई में अच्छा उछाल देखने को मिला है.

जानिए मंगलवार की कमाई

महीने के आखिरी दिन यानि 30 सितंबर को रिलीज हुई विक्रम वेधा ने 10.58 करोड़ के साथ एक औसत शुरुआत की थी इसे ठीक-ठाक ओपनिंग माना जा सकता है.

इसके बाद फिल्म ने दूसरे दिन 12.75 करोड़ की कमाई की और ये दिन अबतक का सबसे बढ़िया दिन रहा है बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के हिसाब से अगर देखा जाए तो.

लेकिन अगले ही दिन यानि फिल्म के चौथे दिन फिल्म के कलेक्शन में 45% की गिरावट आ गई और विक्रम वेधा ने निराश करते हुए सोमवार को सिर्फ 5.4 करोड़ कमाए.

अब कल यानि मंगलवार यानी 4 अक्टूबर को फिल्म की कमाई में कुछ उछाल आया. इस दिन इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन में 12% की बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है. ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के मुताबिक, 4 अक्टूबर को विक्रम वेधा का कलेक्शन 5.80 से 6.20 करोड़ के बीच का रहा.

आइए अब जान लीजिए एक एक दिन का इस फिल्म का कलेक्शन यानि कमाई. भारत में विक्रम वेधा के शुरुआती पांच दिनों का कलेक्शन कुछ इस तरह है…

पहला दिन- Rs. 10.58 cr

दूसरा दिन- Rs. 12.51 cr

तीसरे दिन- Rs. 13.85 cr

चौथा दिन- Rs. 5.39 cr

पांचवा दिन- Rs. 6.20 cr

कुल कमाई- Rs. 48.33 cr

फिल्म की धीमी कमाई के बावजूद लोगों को ऋतिक का किरदार पसंद आ रहा है

दशहरे पर ही पार कर लेगी 50 करोड़ का आंकड़ा

विक्रम वेधा के कलेक्शन में आई इस उछाल को देखकर अब मेकर्स यह उम्मीद लगा रहे हैं कि फिल्म छठवें दिन 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है क्योंकि 5 अक्टूबर को दशहरा होने के कारण सिनेमाघरों में भीड़ में कुछ बढ़ोतरी होने की पूरी संभावना है.

हाँ अगर विक्रम वेधा दशहरे के दिन भी चूक गई तो फिर फिल्म के लिए मुनाफा निकालना काफी मुश्किल हो जाएगा, क्योंकि अगले शुक्रवार को रश्मिका मंदाना और अमिताभ बच्चन की फैमिली ड्रामा गुडबाय सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.