क्या आपने आज से पहले ये नाम सुन रखा है? नहीं ना! आपने क्या शायद इस देश के 95% लोगों के लिए ये नाम बिल्कुल नया है. हम यहाँ बात कर रहे हैं बॉलीवुड की नवोदित एक्ट्रेस काव्या थापर की.
काव्या जल्द ही वेबसीरीज कैट में मंझे हूए कलाकार रणदीप हुड्डा के साथ नजर आने वाली हैं. काव्या थापर और रणदीप हुड्डा की ये वेब सीरीज सबसे बड़े ओटीटी माने जाने वाले प्लेटफ़ॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी. ये एक इस रिवेंज ड्रामा सीरीज़ है, जिसमे काव्या थापर बहुत जोरदार भूमिका में नजर आने वाली हैं ऐसा दावा किया जा रहा है.
कौन हैं काव्या थापर?
अगर बात करें की काव्या कौन है तो आपको बता दें की तो वो मुख्य रूप से साउथ की फिल्मों में दिखाई देती हैं. उनका जन्म 20 अगस्त 1995 को महाराष्ट्र में हुआ था.
उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से पूरी की है. उन्होंने ठाकुर कॉलेज ऑफ साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है. पढ़ाई पूरी करने के बाद ही उन्होंने शोबिज की दुनिया में कदम रखा.
उन्होंने फिल्म ‘तत्काल’ से डेब्यू किया था. यह एक शार्ट फिल्म थी. फिर इसके बाद वो तेलुगू फिल्म ‘इ माया पेरिमेतो’ में भी नजर आई थीं. कुलमिलाकर काव्या की दक्षिण भारत में अच्छी पहचान है.

विवादों से रहा है नाता
जैसा की हमने बताया की काव्या तमिल और तेलुगू फिल्मों की जानी पहचानी एक्ट्रेस हैं. लेकिन काव्या को पिछले दिनों जुहू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.
काव्या थापर पर शराब पीकर गाड़ी चलाने और ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों से बदतमीजी करने का आरोप लगा था. दरअसल काव्या ने एक एक्सीडेंट कर दिया था, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया था.
इसके बाद जब पुलिस ने काव्या को रोका तो उसने पुलिस अधिकारी से बदतमीजी की और अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी किया. तब कोर्ट ने उन्हें ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया था, हालांकि बाद में काव्या को जमानत मिल गई थी.
नई वेब सीरीज और रणदीप हुड्डा के बारे में क्या बोली काव्या
काव्या थापर ने अपनी आने वाली वेब सीरीज के बारे में कहा कि नेटफ्लिक्स सबसे बड़े ओटीटी प्लेटफार्मों में से एक है और, मेरे लिए, उसमें काम करना एक बड़ा सपना सच होने से कम नहीं है.
मुझे यह अवसर मिला और मैं उसके लिए बहुत ही ज़्यादा ग्रेटफुल और खुश हूं. शूटिंग का एक्सपीरियंस बहुत ज़्यादा शानदार था. रणदीप सर के साथ काम करना एक वास्तविक खुशी थी.
काव्या ने आगे कहा ‘मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि दर्शकों को यह सीरीज कैसे लगती है’. कैट का निर्देशन बलविंदर सिंह जंजुआ ने किया है. कैट का निर्माण मूवी टनल प्रोडक्शंस द्वारा जेली बीन एंटरटेनमेंट के सहयोग से किया गया है.