आ गया Vikram Vedha की Box Office कमाई का आखिरी आंकड़ा, निर्माताओं ने बताया एक एक दिन का पूरा हिसाब

Vikram Vedha Box Office Collection: आप ये सोच रहे होंगे की जब हर तरफ चर्चा Ram Setu और अजय देवगन की फिल्म Thank God की हो रही है तो यहाँ हम Vikram Vedha का जिक्र कहाँ से लेकर आ गए.

लेकिन आपको जानकर हैरानी हो सकती है की देश के कुछ गिने चुने सिनेमा ऐसे भी थे जो आखिर तक विक्रम वेधा को अपनी स्क्रीन पर दिखाते रहे हैं. उन्होंने ऐसा शोक में नहीं किया है, असल में इस फिल्म को थोड़े बहुत दर्शक कई शहरों में लगातार मिलते रहे हैं.

आपको बता दें की ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा 30 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब भी कुछ थियेटर मे ये चल रही है भले ही इसे पाँच हफ्ते से भी अधिक का समय हो गया हो. हालांकि इस फिल्म के कलेक्शंस को लेकर तरह-तरह के आंकड़े सामने आते रहे हैं.

लेकिन आज हम आपको पहले दिन से लेकर आज तक का सारा कमाई का हिसाब देने जा रहे हैं इस खबर के माध्यम से. तो आइए जानते हैं की विक्रम वेधा की टोटल कलेक्शन कितनी रही है..

अब निर्माता कम्पनी रिलायंस एंटरटेनमेंट ने विक्रम वेधा के अब तक के कलेक्शंस सोशल मीडिया में जारी किये हैं, जिसमें बताया गया है कि फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर और वर्ल्डवाइड कितना कलेक्शन किया है.

विक्रम वेधा ने 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में 4 हफ्तों का सफर पूरा किया था. 28 अक्टूबर को फिल्म पांचवें हफ्ते में दाखिल हुई.

ऋतिक ने सी फिल्म में पहली बार नेगेटिव किरदार को जीवंत किया था

भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 93 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन

अगर घरेलू बॉक्स ऑफिस की बात करें तो फिल्म ने पहले हफ्ते में 69.11 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन और 58.57 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था. दूसरे हफ्ते में ग्रॉस कलेक्शन 18.05 करोड़ और नेट कलेक्शन 15.30 करोड़ रह गया, जबकि तीसरे हफ्ते में फिल्म ने 4.72 करोड़ का ग्रॉस और 4 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था.

चौथे हफ्ते में विक्रम वेधा का ग्रॉस कलेक्शन 1.12 करोड़ और नेट कलेक्शन 95 लाख रुपये रह गया. वहीं, पांचवें वीकेंड (28-30 अक्टूबर तक) में 9 लाख रुपये ग्रॉस और 8 लाख रुपये नेट कलेक्शन किया है.

पांचवें वीकेंड तक फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 78.90 करोड़ नेट और 93.10 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है. अब अगर, वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो 30 सितम्बर से 30 अक्टूबर की अवधि में विक्रम वेधा ने 135.44 करोड़ दुनियाभर में जमा कर लिये हैं.

ओवरसीज में 42 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन

ओवरसीज में विक्रम वेधा की रफ्तार देखें तो पहले हफ्ते में 29.79 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन किया. दूसरे हफ्ते में 9.28 करोड़, तीसरे हफ्ते में 2.78 करोड़ और चौथे हफ्ते में 45 लाख रुपये ग्रॉस कलेक्शन रहा.

पांचवें वीकेंड में फिल्म ने चार लाख रुपये ओवरसीज में बटोरे हैं, जिसे मिलाकर ओवरसीज में विक्रम वेधा का ग्रॉस कलेक्शन 42.34 करोड़ हो चुका है.

विक्रम वेधा इसी नाम से 2017 में आयी तमिल फिल्म का आधिकारिक रीमेक है, जिसे पुष्कर-गायत्री की जोड़ी ने निर्देशित किया है. तमिल फिल्म भी इन दोनों ने ही डायरेक्ट की थी.

विक्रम वेधा में ऋतिक ने गैंगस्टर का किरदार निभाया है जो माइथोलॉजिकल कैरेक्टर बेताल की तर्ज पर है. वहीं, सैफ पुलिस अफसर के रोल में हैं, जो विक्रम की लाइंस पर है. विक्रम वेधा इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में शामिल थी.