आप और अर्जुन बेडरूम में एक्सपेरिमेंट करते हो? प्राइवेट लाइफ पर पूछे इस सवाल को सुन Malaika Arora…

Malaika Arora को बॉलीवुड की सबसे हॉट और फिट एक्ट्रेस माना जाता है. उनकी पर्सनल लाइफ में क्या चल रहा है? ये वो सवाल है जो आज देश का हर युवा जानना चाहता है. शायद ही देश की कोई अन्य हीरोइन होगी जिसकी पर्सनल लाइफ में लोग इतना रुचि लेते होंगे.

लोग उनकी हर छोटी बड़ी बात जानना चाहते हैं जैसे वो अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर संग कैसा बॉन्ड शेयर करती हैं? हाल में जब मलायका मूविंग इन विद मलाइका टीवी रियलिटी शो में आई तो ये शो उनके आते ही इतना वायरल हो गया की कमाल हो गया. इस शो के पिछले एपिसोड में मलाइका से उनके बेडरूम सीक्रेट्स पूछे गए. आइए आप भी जान लीजिए की उनसे क्या पूछा गया और उन्होंने क्या जवाब दिया..

किसलिए शरमाईं मलाइका अरोड़ा?

इस शो में मलाइका अरोड़ा की निर्माता निर्देशक करण जौहर के साथ अनफिल्टर्ड बातचीत हुई. इस शो में जब जब करण ने मलायका से सवाल पूछे, मलाइका शरमाते हुए दिखीं. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि करण उनसे उनकी सेक्स लाइफ को लेकर सवाल कर रहे थे.

एक सवाल में करण ने मलाइका से पूछा- क्या आप और अर्जुन कपूर बेडरूम में एक्सपेरिमेंट करते हो? करण जोहर का ये सवाल सुन मलाइका ने गर्दन झुका ली और उनका चेहरा लाल हो गया. ज्यादातर इस शो में मलाइका पर्सनल सवालों के जवाब देने से कतराती दिखीं.

किन्तु करण जौहर भी कहां कम थे और वो कहाँ हार मानने वाले थे. उस पहले सवाल के बाद करण ने मलायका से पूछा- क्या वे से,क्स टॉयज का इस्तेमाल करती हैं? क्या कभी मलायका ने हैंडकफ का यूज किया है या नर्स का रोल प्ले किया है?

अपनी और अर्जुन की पर्सनल संबंधों को लेकर कीये हर सवाल को टालती दिखी मलाइका

सवालों पर मलाइका अरोड़ा ने साधी चुप्पी

ऐसा लगा जैसे मलाइका अरोड़ा ने इन सवालों का जवाब न देने की ठान रखी हो. मलाइका करण की बातों को सुनकर बस धीरे धीरे मुस्कुराती और शरमाती ही नजर आईं. जब मलाइका से कोई जवाब नहीं मिला तो करण जौहर अपनी सेक्स लाइफ के बारे में बताने लगे.

उन्होंने कहा कि वे एक बार रोल-प्ले ट्राई कर चुके हैं, जहां वे कॉप बने थे. पर बुरी तरह फेल हुए. क्योंकि कॉप का आउटफिट करण जौहर को फिट नहीं हो पाया था. वे सिंघम बनना चाहते थे. करण जौहर की ये बात सुन मलाइका काफी हंसीं.

जब करण को लगा की मलाइका उनके संबंधों वाले सवाल का जवाब नहीं दे रही हैं तो उसके बाद करण जौहर ने मलाइका से उनकी शादी के प्लान पूछे. करण ने मलाइका को शादी के लिए मनाने की कोशिश भी की.

जिसका मलाइका ने विरोध किया. करण जौहर ने कबूल किया कि जब विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने उन्हें शादी के लिए इंवाइट नहीं किया था तो वे काफी नाराज हुए. वैसे करण का ये दर्द कई बार छलका है.

बात करें, मलाइका के शो की तो इसे काफी पसंद किया जा रहा है. लोग मलाइका की पर्सनल साइड को करीब से जान पा रहे हैं. मलाइका भी अपने शो उन सभी बातों के जवाब दे रही हैं, जो यकीनन उनके फैंस जानना चाह रहे होंगे.