बॉलीवुड के सबसे दिग्गज फिल्म निर्देशक और हिट मशीन कहे जाने वाले महेश भट्ट आज 74 साल के हो गए हैं. 20 सितंबर 1948 को मुंबई में जन्मे महेश ने हिंदी सिनेमा को एक दो नहीं बल्कि दर्जनों हिट फिल्में दी हैं.
ना सिर्फ हिट बल्कि उनकी फिल्मों में दर्शकों के सामने जिस्म भी खूब परोसा गया है. उन्होंने ‘राज’, ‘जिस्म’, ‘पाप’, ‘मर्डर’, ‘रोग’, ‘जहर’, ‘मर्डर 2’, ‘जिस्म 2’ जैसी कई बोल्ड फिल्मों का डायरेक्शन किया है. जैसा की हमने बताया महेश भट्ट की फिल्मों का कंटेंट ऐसा होता है जो बरबस ही लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लेता था.
फिल्मों के अलावा, उनकी निजी जिंदगी में भी काफी कुछ ऐसा हुआ है, जिसके बारे में सुनकर ही लोगों के होश उड़ जाते हैं. महेश भट्ट की शादीशुदा से लेकर लव लाइफ तक हमेशा विवादों में रही. उनका नाम एक नहीं बल्कि कई हसीनाओं से जुड़ा है. आइए आज उनके जन्मदिन पर देखते हैं की उनके जीवन में क्या क्या उतार चढ़ाव आए हैं.

लोरिएन ब्राइट से हुई पहली शादी
निर्देशक महेश भट्ट की पहली पत्नी का नाम लोरिएन ब्राइट हैं. दोनों की पहली मुलाकात उन दिनों हुई थी जब महेश भट्ट कॉलेज में पढ़ते थे और लोरिएन बॉम्बे स्कॉटिश अनाथालय में पढ़ती थीं. दोनों की दोस्ती हुई और फिर शुरू हो गया प्यार का सिलसिला भी.
खबरों में बताया जाता है की महेश भट्ट लोरिएन से मिलने उनके अनाथालय में जाते थे लेकिन एक दिन वे पकड़े गए. वहाँ क्या हुआ और क्या नहीं ये आज किसी को भी पता नहीं है.
हालांकि, कुछ समय बाद ही दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया था और तब लोरिएन ने अपना नाम बदलकर किरण कर लिया थाा. कहा जाता है कि जब महेश भट्ट का नाम परवीन बाबी से जुड़ने लगा था तो यह बात उनकी पत्नी को बिल्कुल पसंद नहीं आई, और उन दोनों के अलग होने की ये मुख्य वजह रही थी.

परवीन बाबी के साथ कैसा रहा रिश्ता
जैसा की हमने बताया की महेश भट्ट पहले से शादीशुदा थे लेकिन उसके बाद भी वो परवीन बाबी के साथ रिश्ते में आ गए थे. वक्त बीतता गया और उन्होंने साल 1977 में परवीन से अपने प्यार का इजहार किया था.
इतना ही नहीं, महेश अपनी पहली पत्नी को छोड़कर अभिनेत्री के साथ उन दिनों लिव-इन में रहने लगे थे. सुनने में आया है की दोनों ही एक-दूसरे के प्यार में पागल थे और सारी दुनिया को भूल जाना चाहते थे.
लेकिन जैसे ही महेश को परवीन की बीमारी Schizophrenia के बारे में पता चला तो दोनों का रिश्ता पूरी तरह बदल गया. महेश भट्ट और परवीन बाबी धीरे-धीरे अलग हो गए. वहीं, एक दिन परवीन बाबी का शव उनके घर में मिला.
दूसरी शादी के लिए कबूल लिया इस्लाम
परवीन की मौत के बाद महेश भट्ट की जिंदगी में आई सोनी राजदान. ये भी कहा जाता है कि जब महेश भट्ट का रिश्ता सोनी राजदान से जुड़ा था तब वह अपनी पहली पत्नी के साथ ही रह रहे थे.
हालांकि, बाद में सोनी और महेश ने इस्लाम धर्म कबूल कर लिया और फिर शादी रचाई, जिसके बाद कपल की दो बेटियां शाहीन भट्ट और आलिया भट्ट हुईं.
अपनी ही बेटी को किया सरेआम किस
महेश भट्ट ने उस समय देश के मीडिया में सबसे ज्यादा बवाल खड़ा कर दिया था जब वह अपनी बेटी पूजा के साथ एक फोटोशूट में लिपलॉक करते दिखे थे.
इस फोटोशूट के बाद महेश को चौतरफा आलोचना का सामना करना पड़ था. इस फोटोशूट के दौरान पूजा अपने पापा महेश भट्ट की गोदी में बैठी दिखी थीं और दोनों किस कर रहे थे. इसके बाद उनका एक और बयान था जिसने तहलका मचा दिया था. उन्होंने कहा था की अगर पूजा मेरी बेटी नहीं होती तो मैं उसके साथ शारीरिक संबंध बना लेता.
रिया चक्रवर्ती और जिया खान के साथ वायरल हुईं तस्वीरें
महेश भट्ट का नाम सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले के बाद भी काफी उछला था, ये वो नाम था जिसको कुछ लोगों ने सुशांत की मौत के बाद सबसे ज्यादा उछाला था, हालांकि करण जौहर भी इसमे शामिल थे, जिनको बदनाम किया गया.
महेश भट्ट और रिया चक्रवर्ती की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, जिसके बाद दावा किया जाने लगा था कि रिया और महेश भट्ट के बीच एक रिश्ता है.
इतना ही नहीं, उस समय महेश भट्ट के साथ जिया खान की फोटोज भी सामने आई थीं. लोगों का कहना था कि महेश के रिश्ते दोनों से काफी करीब रहे हैं.