Malaika Arora 49th Birthday Party: हॉट दीवा मलाइका अरोड़ा का 23 अक्टूबर यानि कल जन्मदिन था. अब उनका जन्मदिन हो और एक शानदार पार्टी का आयोजन ना हो ऐसा कैसे हो सकता था. उनकी इस पार्टी में भाग लेने करीना कपूर, करिश्मा कपूर, अमृता अरोड़ा, सीमा सचदेव जैसे कलाकार पहुंचे थे.
49 साल की हुई मलाइका अरोड़ा
बॉलीवुड की हॉट दीवा मलाइका अरोड़ा 49 वर्ष की हो गई है. मलाइका ने मुंबई के एक रेस्टोरेंट में अपना जन्मदिन मनाया है. इस पार्टी में उनके साथ करीना कपूर, करिश्मा कपूर, सैफ अली खान, सोफी चौधरी, भावना पांडे, मनीष मल्होत्रा, गुरु रंधावा और अर्जुन कपूर जैसे कलाकार पार्टी करते नजर आए.
इस अवसर पर मलाइका अरोड़ा ने व्हाइट और ब्लू कलर की आउटफिट पहन रखी थी. इसके अलावा उन्होंने मैचिंग सूट और डार्क सनग्लासेस पहन रखी थी. उन्होंने अपने दोस्तों के साथ फोटो के लिए पोज भी किया.
मलाइका अरोड़ा ने दोस्तों के साथ फोटो के लिए पोज भी किया
करीना कपूर ब्लैक कलर की ब्रालेट और जींस पहने पहुंची. वहीं उन्होंने ब्लैक ब्लेजर भी ले रखा था. करिश्मा कपूर ने ब्लैक और व्हाइट ड्रेस पहन रखी थी. सैफ अली खान ब्लू शर्ट और जींस में नजर आए.
सोफी चौधरी और भावना पांडे ने व्हाइट कलर की ड्रेस पहन रखी थी. इसके पहले मलाइका अरोड़ा को सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के कई कलाकारों ने जन्मदिन की बधाई दी है.
अनन्या पांडे ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, ‘हॉटेस्ट और कुलेस्ट, आप सब कुछ सरल बना देती हो. हैप्पी बर्थडे मल्ला, लव यू.’

सोनम कपूर ने अर्जुन कपूर की पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, ‘हैप्पी हैप्पी बर्थडे डार्लिंग’
सोनम कपूर ने अर्जुन कपूर की पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, ‘हैप्पी हैप्पी बर्थडे डार्लिंग. यू आर ब्यूटीफुल सोल. ऑल माय लव.’ दीया मिर्जा ने भी मलाइका अरोड़ा को जन्मदिन की बधाई दी थी.
उनके अलावा रिया कपूर, सोफी चौधरी जैसे कई कलाकारों ने उन्हें बधाई दी है. अर्जुन कपूर ने भी अपनी गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा था, ‘द यिन ऑफ माय येन, हैप्पी बर्थडे बेबी, जैसी हो, वैसी रहो, खुश रहो, मेरी रहो.’ करीना कपूर करिश्मा कपूर ने भी मलाइका अरोड़ा को जन्मदिन की बधाई दी थी.