Malaika Arora अरोड़ा आज किसी नाम की मोहताज नहीं हैं. देश की सबसे अव्वल दर्जे की डांसर होने के साथ साथ देश की टॉप सेलेब्रिटी भी हैं. उनका हर अंदाज खबरों की सुर्खी बन जाता है.
हाल में उन्होंने अपने घर क्रिसमस पार्टी भी आयोजित की थी जहां उनके साथ अर्जुन कपूर का ना होना कई न्यूज पोर्टल की खबर बना था.
उनके फैंस ने हालांकि उनके विरोधियों को मुंह तोड़ जवाब दिया सोशल मीडिया के हर प्लेटफ़ॉर्म पर. अब ये बातें खैर चार दिन से भी अधिक पुरानी हो गई हैं और मलाइका अब अपनी पुरानी दिनचर्या पर लौट आई हैं.
जैसा की आप जानते हैं वो काफी फिटनेस फ्रीक हैं और अपने शरीर की शेप का खास ख्याल रखती हैं. शायद ही कभी ऐसा दिन उनकी जिंदगी में पिछले 15-20 साल में आया होगा जब वो जिम ना गई हों.
अब उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमे उन्होंने काफी छोटे कपड़े पहन रखे हैं. आपको बता दें की ये वीडियो उनका जिम के बाहर का ही है.
हालांकि ये कोई बड़ी खबर नहीं है की उन्होंने छोटे कपड़े पहन रखे हैं, बल्कि खबर ये है की उन्होंने जिस तरह के शॉर्ट्स पहन रखे हैं उनको देखकर लोगों को उर्फी जावेद याद आ गई है. आप जानते हैं की उर्फी खबरों में बने रहने के लिए किस तरह के कपड़े पहनकर निकलती हैं.

लेकिन मलाइका के फैंस का कहना है की उनको (मलाइका) इस तरफ का फैशन सेंस नहीं दिखाना चाहिए था जैसा उर्फी दिखाती हैं. क्योंकि फैंस का कहना है की उर्फी और मलाइका की रेपुटेशन के बीच जमीन आसमान का अंतर है.
49 साल की मलाइका आज भी अपने हुस्न से लाखों लोगों पर बिजलियाँ गिराती हुई और इतराती हुई चलती हैं तो इंटरनेट पर उन्हे खोजने वालों को बाढ़ आ जाती है.
इस वीडियो को जो की वायरल हो रहा है, voompla ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. हम आपके लिए वो वीडियो लेकर आए हैं और उम्मीद करते हैं की आपको ये पसंद आएगा.
यहाँ देखें वीडियो