उम्र को लेकर ट्रोल हुई Malaika तो अर्जन के बारे में बोली उसका अब काफी बड़ा…’

बॉलीवुड की हॉट दीवा Malaika Arora उन कुछ हिरोइन्स में से एक हैं, जो अक्सर सोशल मीडिया से लेकर मैनस्ट्रीम मीडिया में चर्चा में बनी रहती हैं. ये सच है की लोग मलाइका की प्रोफेशनल लाइफ की कम और उनकी पर्सनल लाइफ की अधिक चर्चा करते हैं.

अब हॉटस्टार पर प्रसारित होने वाला मलाइका का शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा. करण जौहर द्वारा होस्ट किए जा रहे इस शो में मलाइका अपनी लाइफ से जुड़ी कई बातें शेयर कर रही हैं और कई चौंकाने वाले खुलासे कर रही हैं.

इस शो में मलाइका स्टैंडअप कॉमेडी करती भी नजर आईं और इसी शो में मलाइका ने उन लोगों को करारा जवाब दिया, जो उनके और अर्जुन के बीच उम्र के फासले को लेकर एक्ट्रेस को बार बार ट्रोल करते रहते हैं.

अर्जुन कपूर अपनी गर्लफ्रेंड Malaika से उम्र में 12 साल छोटे हैं

‘मूविंग इन विद मलाइका’ के सबसे ताज़ा एपिसोड में मलाइका अर्जुन कपूर और अपने बीच उम्र के फासले पर खुलकर बात करती नजर आईं. जैसा की आप जानते हैं कि अर्जुन कपूर अपनी गर्लफ्रेंड मलाइका से उम्र में 12 साल छोटे हैं.

इस वजह से अक्सर दोनों सोशल मीडिया पर ट्रोल होते हैं. शो में उस समय मलाइका का दर्द उभरकर सामने आया जब उन्होंने कहा की, ‘बदकिस्मती से मैं सिर्फ बड़ी ही नहीं हूं, बल्कि खुद से छोटे शख्स को डेट कर रही हूं. उन्होंने आगे कहा की ‘मतलब मुझमें दम है, मेरे अंदर हिम्मत है की मैं उसकी जिंदगी खराब कर रही हूं? सवालिया लहजे में उन्होंने आगे पूछा ‘सही कहा ना?

उसके बाद पलटते हुए जवाब देते हुए मलाइका बोली ‘मैं सभी को बताना चाहती हूं कि मैं उनकी जिंदगी बर्बाद नहीं कर रही हूं. ऐसा नहीं था कि वो स्कूल जा रहे थे और पढ़ाई पर फोकस नहीं कर पा रहे और मैंने खुद के पास आने के लिए कहा’.

हॉट एक्ट्रेस आगे कहती हैं, ”जब भी हम डेट पर जाते हैं तो इसका मतलब ये नहीं है कि हम क्लास बंक कर रहे हैं. जब वह पॉकेमॉन पकड़ रहा था, तब मैंने कोई उसे सड़क से नहीं पकड़ा था. भगवान के लिए अब ये सब बंद करो क्योंकि अब ‘वो’ बड़ा हो चुका है और असली मर्द है.

हम दोनों ही एडल्ट हैं, और एकसाथ रहने के लिए सहमत हैं. अगर कोई बड़ा लड़का छोटी लड़की को डेट करता है, तो वो प्लेयर है, लेकिन जब उम्र में बड़ी लड़की छोटे को डेट करें तो Cougar कहा जाता है. ये गलत बात है’. हॉट स्टार द्वारा जारी आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए जाए तो मलाइका अरोड़ा का नया शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ खूब पसंद किया जा रहा है.