मनीष पॉल ने सरेआम उतारी मलाइका अरोड़ा की चाल की नकल, एक्ट्रेस बोलीं…

मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की उन चंद अभिनेत्रियों में से एक हैं, जो सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सक्रिय रहती हैं. मलाइका अरोड़ा से जुड़ा कोई भी पोस्ट हो इंटरनेट पर आते ही जमकर वायरल हो जाता है.

लेकिन पिछले तीन चार महीने में सोशल मीडिया पर दो ऐसे वीडियो आपने देखे होंगे जिनमे मलाइका अरोड़ा अजीब सी चलती हुई नजर आई हैं. ये ऐसे वीडियो थे जिनमे मलाइका की चाल ऐसी थी जैसे वो लंगड़ाकर चल रही हों.

ये दोनों वीडियो कुछ दिनों के अंतराल पर पोस्ट हुए थे. इसके बाद मलाइका को खूब ट्रोल किया गया था इंटरनेट पर. लोगों ने उनकी वॉक का जमकर मजाक बनाया था. लेकिन मलाइका की चाल का जिक्र फिल्मफेयर के स्टेज पर भी होगा इसका अंदाजा शायद खुद मलाइका को भी नहीं रहा होगा.

पिछले चार पाँच दिनों से सोशल मीडिया पर हर जगह फिल्मफेयर के वीडियोज ही छाए हुए हैं. लेकिन इन सभी वीडियो में एक क्लिप काफी सुर्खियां बटोर रही है. फिल्मफेयर को होस्ट कर रहे मनीष पॉल मलाइका के चाल की नकल करते दिखाई दे रहे हैं.
इस वीडियो क्लिप को फिल्मफेयर के ऑफिशियल इंस्टा पेज पर भी शेयर किया गया है. इस वायरल हो रहे वीडियो में फिल्मफेयर शो के होस्ट मनीष पॉल सामने बैठे सितारों से मजाक-मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

मनीष की इस हरकत पर खुद मलाइका भी खुश दिखाई दी

इसी मजाक के दौरान मनीष मलाइका से भी बात करते नजर आते हैं. मलाइका से बात करते करते मनीष उनकी वॉक की भी नकल उतारते लगते हैं. जब मनीष पॉल मलाइका के वॉक की नकल उतारते हैं तो सभी लोग तालियाँ बजाने लगते हैं और हंसने लगते हैं. आपको बता दें की बाकी लोगों के साथ-साथ खुद मलाइका भी हंस पड़ती हैं.

वे मनीष पॉल से कहती हैं कि वे उन्हें दोबारा उनकी वॉक की नकल करके दिखाई जाए. मलाइका की फरमाइश के बाद मनीष दोबारा उसी तरह चलते हुए फिर उनकी नकल करके दिखाते हैं. तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, “हाहाहा…बस मनीष ही ऐसा कर सकता है”. तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, “मनीष ने क्या मस्त मलाइका की नकल उतारी है”. इस तरह से लोग इस वीडियो पर अपने अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. बता दें की ये विडियो अबतक लाखों लोगों द्वारा शेयर किया जा चुका है विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों द्वारा.

यहाँ देखें वायरल वीडियो