बिग बॉस किस तारीख से टीवी पर स्ट्रीम होगा इसकी अभी औपचारिक घोषणा नहीं हुई है. कौनसे चैनल पर ये विवादित शो आएगा ये हालांकि सभी जानते हैं.
अब धीरे धीरे इसके कंटेस्टेंट का नाम फाइनल होता जा रहा है. आज हम आपको मिलाने जा रहे हैं कुछ ऐसे प्रतिभागियों से जिनका नाम इस शो के लिए फाइनल हो चुका है. तो आइए देखते हैं कौन कौन होगा इसबार के बिग बॉस शो में…
Manya Singh सलमान खान होस्टेड शो में कथित तौर पर मान्या सिंह की एंट्री कंफर्म हो चुकी है. हालांकि, मिस इंडिया 2020 रनर-अप की ओर से अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं की गई है.
उनके मिस इंडिया रनर-अप रहने के बाद मीडिया रिपोर्ट में उनकी जीवनी शेयर की गई, जहां से पता चला कि अपना करियर बनाने में काफी संघर्ष किया है. उनके पिता एक ऑटो ड्राइवर थे. वे स्लम में गरीब बच्चों का ट्यूशन भी देती थी और साथ ही साथ अपनी पढ़ाई भी पूरी की.
Shivin Narang ने खतरों के खिलाड़ी 10 (Khatron Ke Khiladi) में भी भाग लिया था. उनकी लोकप्रियता के पीछे ड्रामा टीवी सीरियल Beyhadh 2 का भी हाथ है, जहां उन्होंने रुद्र नाम का किरदार किया था.
कहा जाता है कि शिविन नारंग को बिग बॉस 15 में वाइल्ड कार्ड के रूप में आना था, लेकिन उन्होंने कहा था कि अगर वह किसी सीजन का हिस्सा बनेंगे, तो वह शुरू से ही शो करेंगे.
बिग बॉस 16 में आखिरकार उतरन एक्ट्रेस Tina Dutta भी बतौर कंटेस्टेंट दिखाई देंगी. टीना कई शो में बता चुकी हैं कि वे बिग बॉस की बड़ी फैन हैं. 5 साल की उम्र में, दत्ता ने सिस्टर निवेदिता नाम के एक टेलीविजन शो में अभिनय किया था.

उन्होंने जल्द ही फिल्मों में भी अभिनय करना शुरू किया, जहां उन्होंने पिता मटर संतान, दस नंबर बारी, सागरकन्या और कई अन्य बंगाली फिल्मों में काम किया. हालांकि, उनको उतरन में उनकी भूमिका के लिए ही जाना जाता है.
Shalin Bhanot का भी नाम बिग बॉस 16 के लिए आखिर में कंफर्म कर दिया गया है. शालीन टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर के एक्स हस्बैंड हैं. एक्टर को खतरों के खिलाड़ी 12 में देखा गया था.
तलाक से पहले, शालीन और उनकी एक्स वाइफ दोनों ने नच बलिए के चौथे सीजन में भाग लिया था और विजेता के रूप में उभरे थे. शालिन को सरोज खान, हबीबा रहमान जैसे प्रसिद्ध बॉलीवुड कोरियोग्राफरों द्वारा बड़े पैमाने पर प्रशिक्षित किया गया है.
मीडिया में आ रही खबरें बताती है कि Bigg Boss 16 ने Kanika Mann का नाम भी कंफर्म किया है. अभिनेत्री इन दिनों स्टंट-आधारित रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में भाग लेने के लिए सुर्खियां बटोर रही हैं, जहां वे सभी स्टंट कर रही है और अपने डर का सामना कर रही हैं.

Madirakshi Mundle को Siya Ke Ram टीनी शो के लिए जाना जाता है. उन्हें इस शो में बेहद पसंद किया गया. उन्होंने दक्षिण भारत में भी कई फिल्में की हैं. उन्होंने 2015 में तेलगु फिल्म Ori Devudoy के साथ अपने करियर की शुरुआत की, जहां उन्होंने अम्रुता का लीड रोल निभाया था.
Prakruti Mishra एक उडिया अभिनेत्री है, जिन्हें Bitti Business Wali टीवी शो में खासा पसंद किया गया है. ये इस साल अपने को-स्टार Babushaan Mohanty की पत्नी के साथ विवादों में भी रहीं. प्रकृति ने इस इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में की थी. वे 5 साल की उम्र से काम कर रही हैं.
सूत्रों के अनुसार, Jannat Zubair ने भी शो के लिए हामी भर दी है. पिछले कुछ समय से कयास लगाए जा रहे थे कि शो का हिस्सा टिकटॉक स्टार और सोशल मीडिया इंफ्ल्युएंसर फैसल शेख (Faisal Shaikh) भी होंगे, लेकिन ऐसा अभी तक कंफर्म नहीं हुआ है.
जन्नत जुबैर रहमानी एक अभिनेत्री हैं और कई टीवी शो और फिल्मों में काम कर चुकी हैं. इन्हें टिकटॉक जैसे शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर भी खासा पसंद किया जाता आया है.