Mika Singh की अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के स्वागत में की 10 मिनट की परफॉर्मेंस फीस सुनकर आपका दिमाग चकरा जाएगा

Mika Singh को पंजाबी के साथ साथ पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड फिल्मों के गानों का भी जोरदार गायक माना जाता है. हालांकि अभी लॉकडाउन के बाद मिका गायब से हैं और उनके गाने बहुत ज्यादा सुनने को नहीं मिल रहे हैं.

एक समय था जब इंडस्ट्री पर मिका का राज था लेकिन उसके बाद अरिजित सिंह और फिर जुबिन नोटियाल के आने के बाद अब दिन वैसे नहीं रहे हैं, खैर यहाँ ये मुद्दा नहीं है.

उधर देश के दिग्गज बिजनसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने गुरुवार को सगाई की. इसके बाद दोनों परिवारों में जश्न का माहौल है.

राजस्थान के नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी मंदिर में राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की सगाई का कार्यक्रम था और उसके बाद जब दोनों मुंबई पहुंचे तो धूमधाम से स्वागत हुआ.

वहीं शाम को मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में एक पार्टी भी रखी गई जिस में कई सेलेब्स ने शिरकत की. एंटीलिया में अनंत और राधिका का स्वागत करने के लिए मीका सिंह भी नजर आए, बताया जा रहा है की इसके लिए उन्हें मोटी फीस मिली.

मीका सिंह ने ऐसे किया स्वागत

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का मुंबई में उनके घर पर ग्रैंड वेलकम किया गया. उसके जब दोनों इंगेजमेंट पार्टी के लिए एंटीलिया पहुंचे तो भी धूमधाम से दोनों का स्वागत किया गया.

इस बेहद खास मौके पर मीका सिंह भी वहाँ मौजदू थे और अपने धमाकेदार अंदाज में उन्होंने कपल का स्वागत किया और समां बांध दिया.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मीका सिंह ने करीब 10 मिनट की परफॉर्मेंस दी और सिर्फ इतने टाइम के लिए उन्हें 1.5 करोड़ रुपये मिले. सोशल मीडिया पर मीका की परफ़ॉर्मेंस वाला ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का मुंबई में उनके घर पर ग्रैंड वेलकम किया गया

एक दूजे को पहले से ही जानते हैं अनंत और राधिका

खबरों में बताया गया है कि राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी के सगाई का कार्यक्रम, राजस्थान के नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी मंदिर में परिवार के सदस्यों और दोस्तों की उपस्थिति में किया गया था.

आपको ये भी बता दें कि अनंत और राधिका एक-दूसरे को कुछ सालों से जानते हैं. अनंत ने अमेरिका के ब्राउन वश्विवद्यिालय से अपनी पढ़ाई पूरी की है और वह देश लौटकर रिलायंस इंडस्ट्रीज में जियो और रिलायंस रिटेल वेंचर्स में बोर्ड में सदस्य के रूप में विभन्नि पदों पर काम कर रहे हैं.

इन सबके अलावा वो वर्तमान में आरआईएल के ऊर्जा कारोबार के प्रमुख हैं. दूसरी और राधिका न्यूयॉर्क वश्विवद्यिालय से स्नातक हैं और एनकोर हेल्थकेयर के बोर्ड में निदेशक हैं.