Box Office Report: पूरी तरह दम तोड़ चुकी मिली और फोन भूत, डबल एक्सल का कहीं नामलेवा भी नहीं

Box Office Report: Mili Box Office Collection: Phone Bhoot Box Office Collection: जाह्नवी कपूर की फिल्म मिली और कैटरीना की फिल्म फोन भूत को रिलीज हुए सात दिन पूरे हो चुके हैं. इस एक हफ्ते में इन दोनों फिल्मों का जादू कुछ खास दर्शकों पर नहीं चल पाया है.

‘मिली’ कहानी को लेकर कम और खराब कलेक्शन को लेकर ज्यादा चर्चा में है, हालांकि मिली की अपेक्षा फोन भूत ने काफी अच्छा बिजनेस किया है, लेकिन हर रोज की तरह हम आपको आज भी बता रहे हैं की ये इतना नहीं है की फिल्म को हिट कराने के लिय काफी हो.

दोनों फिल्मे टिकट विंडो पर दर्शकों के आगमन के लिए तरस गई है. फिल्म ‘गुड लक चेरी’ के बाद फैंस सिनेमाघरों में जाह्नवी के आगमन के लिए तरस गए थे. ठीक उसी तरह कैटरीना ने भी सोलो वापसी की थी लेकिन कुछ कर नहीं पाई.

इन दोनों फिल्मों के साथ रिलीज हुई डबल एक्सल का हाल तो और भी बुरा है. ओटीटी पर रिलीज हुई ‘गुड लक चेरी’ में जाह्नवी कपूर के अभिनय की दर्शकों ने खूब तारीफ की थी.

इसके बाद मेकर्स को उम्मीद थी कि ‘मिली’ के जरिये जाह्नवी दर्शकों के थिएटर में ला पाने में कामयाब होंगी, लेकिन फिल्म के कलेक्शन अलग ही कहानी बता रहे हैं.

एकसाथ रिलीज हुई तीनों फिल्मों का बद से बदतर हाल हुआ है

कम कलेक्शन में हो रहा ‘मिली’ का जोरदार नुकसान

फिल्म मिली की ओपनिंग कुछ खास नहीं रही. चार नवंबर को रिलीज हुई फिल्म ने पहले दिन 50 लाख रुपये का कलेक्शन किया. वहीं, दूसरे और तीसरे दिन फिल्म को वीकेंड का फायदा मिलता दिखा.

शनिवार और रविवार की छुट्टी में फिल्म के कलेक्शन में कुछ इजाफा देखने को मिला. दूसरे दिन यानी कि पांच को फिल्म ने 62 लाख रुपये का कलेक्शन किया.

तीसरे दिन मूवी ने दो करोड़ की और कमाई की यानी कि कुल कमाई 64 लाख रुपये की हुई. मगर इसके बाद फिल्म एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ती नजर आई.

कितनी हुई कुल कमाई?

चौथे दिन फिल्म का कलेक्शन 35 लाख के आसपास ही सिमट कर रह गया. पांचवे दिन (गुरु नानक जयंती के दिन) हॉलिडे के बावजूद फिल्म को कमाई के मामले में थोड़ा भी फायदा मिलते नहीं देखा गया.

पांचवे दिन तक फिल्म का कुल कलेक्शन 2.43 करोड़ पर बंद हुआ क्योंकि ‘मिली’ ने इस दिन महज 34 लाख की कमाई की. छठे दिन ‘मिली’ के कलेक्शन में एक बार फिर गिरावट देखने को मिली.

छठे दिन फिल्म ने 27 लाख का कारोबार किया. अब सातवें दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं. शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने सातवें दिन 25 लाख तक की कमाई की है. यानी कि एक हफ्ते में मिली ने 2.91 करोड़ का बिजनेस किया है.

3 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाई फिल्म

30 करोड़ के बजट पर बनी फिल्म एक हफ्ते में तीन करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है. बता दें कि ‘मिली’ बोनी कपूर द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म है.

इसकी कहानी मिली नौडियाल नाम की लड़की की जिंदगी पर आधारित है, जो एक दिन फ्रीजर में बंद हो जाती है. वह चीखती है, चिल्लाती है लेकिन कोई उसकी मदद के लिए आगे नहीं आ पाता क्योंकि किसी तक उसकी आवाज ही नहीं पहुंच पाती.

उसे बचाने के लिए सनी कौशल (विक्की कौशल के भाई) और उसके पापा (मनोज पहवा) जमीन आसमान एक कर देते हैं.

डबल एक्सल और फोन भूत की सातवें दिन की कमाई

देखा जाए तो डबल एक्सल का तो जिक्र भी नहीं करना चाहिए, क्योंकि ये फिल्म इतनी बुरी तरह फ्लॉप रही है की हुमा और सोनाक्षी ने सपने में भी सोचा नहीं होगा.

इस फिल्म ने अबतक सिर्फ 88 लाख की कमाई की है. दूसरी तरफ फोन भूत ने अपने अबतक के सात दिनों में 12 करोड़ 88 लाख का बीजनेस कर चुकी है.