Ullu App तबसे अपनी एक खास जगह इस देश के लोगों के जेहन में बना चुका है जब 2020 में सबसे पहले लॉकडाउन लगा था.
आप जानते हैं की यही वो दौर था जब देश दुनिया के सारे सिनेमहाल बंद थे और इसी मौके का फायदा उठाया था ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने. हमे लगता है उस साल से पहले तो आधी आबादी को भी ये पता नहीं था की ओटीटी होता क्या है.
कुछ गिने चुने लोगों ने हॉटस्टार और नेटफलिक्स का नाम सुना था, लेकिन उनमे से भी अधिकतर लोगों को ये नहीं पता था की ये क्या चीज है.
उल्लू ने अपनी एक स्पेशल सीरीज लॉन्च की थी जिसका नाम है Palang Tod. और इस सीरीज के तहत वो बहुत सारे सीजन लेकर आ चुके हैं उन्ही में से एक है Palang Tod– Damaad Ji और इसके भी अबतक दो पार्ट आ चुके हैं. आज हम यहाँ जिक्र कर रहे हैं Palang Tod– Damaad Ji Part 2 का.

ये सीजन भी पहले सीजन की भांति काफी कामुक दृश्यों वाला है और इसे भी उल्लू ऐप पर ही रिलीज किया गया है जैसा की हम आपको बता ही चुके हैं. पलंगतोड़ दामाद जी का दूसरा पार्ट भी अब जनता के मनोरंजन के लिए रिलीज किया जा चुका है. Palang Tod वेब सीरीज के इस भाग की कहानी में रंजना, मोहन और राकेश आदि कलाकार हैं.
इसमे दिखाया गया है की रंजना और मोहन लंबे समय से एक दूसरे के साथ अफेयर में हैं और एक दूसरे के साथ बहुत ही मजे के साथ जीवन व्यतीत कर रहे हैं. लेकिन उनके जीवन में भूचाल तब आ जाता है जब राकेश को उनके नाजायज अफेयर के बारे में पता चल जाता है.
इसके बाद ये होता है की वो उन दोनों को ब्लैकमेल करने लगता है कि वह सबको उनके संबंध के बारे में सबकुछ बता देगा.
जब वे दोनों राकेश से पूछते हैं कि इसके बदले में उसे क्या चाहिए तो वह कहता है कि उसे भी रंजना के साथ मजे करने हैं और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाना है.
पोल खुलने की मजबूरी में दोनों राजी हो जाते हैं लेकिन राकेश और मोहन को नहीं पता होता कि वे दोनों तो सिर्फ खेल के मोहरे हैं.
लेकिन वो मोहरे कैसे हैं? आपको उत्सुकता है ये जानने की तो उल्लू ऐप पर मौजूद पलंगतोड़ का ये सीजन यानी दामाद जी का दूसरा पार्ट देखना ही होगा.
यहाँ देखें ट्रैलर