Movies In 2023: एक नए साल की नई सुबह की शुरुआत आज हो चुकी है. पिछला साल 2022 हिंदी सिनेमा के लिए कतई खास और कमाई वाला नहीं रहा है. इस बीते साल में केवल चार हिंदी फिल्में ‘द कश्मीर फाइल्स’, ‘भूल भुलैया 2’, ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा’ और ‘दृश्यम 2’ ही कामयाबी का पहाड़ चढ़ने में कामयाब रही.
इन फिल्मों के अलावा कोई ऐसी फिल्म नहीं रही जिसे दर्शकों का प्यार मिला हो. इस नए साल में बड़े बड़े स्टारों से सजी और बड़े बजट वाली बहुत सारी फिल्में सिल्वर स्क्रीन पर अपना जलवा दिखाने जा रही हैं. आइए जानते हैं की किन किन कलाकारों की कौनसी फिल्में आपको हसाने रुलाने या थ्रिल करने आ रही हैं.
पठान
सबसे पहले जिक्र इस बड़ी फिल्म का जिसको लेकर चारों तरफ हल्ला मचा हुआ है. शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की ये फिल्म इस महीने 25 तारीख को रिलीज होने वाली है. इसमे शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण के अलावा जॉन अब्राहम भी नजर आने वाले हैं.
फिल्म ‘पठान’ पर भारत ही नहीं पूरी दुनिया की नजर है. ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘वॉर’ को निर्देशित कर चुके सिद्धार्थ आनंद की इस फिल्म से पहले 13 जनवरी को निर्देशक विशाल भारद्वाज और गायिका रेखा भारद्वाज के पुत्र आसमान की बतौर निर्देशक पहली फिल्म ‘कुत्ते’ भी रिलीज होने जा रही है.
गांधी गोडसे एक युद्ध
पठान के अगले ही दिन एक और फिल्म आ रही है, इसका नाम है गांधी गोडसे एक युद्ध. ये 26 तारीख को सिनेमघरों में दस्तक देने जा रही है.
आपको बता दें की इस फिल्म की स्टार कास्ट भले ही बड़ी न हो पर ये राजकुमार संतोषी की फिल्म है और इससे पठान पर अगर कुछ डेन्ट पड़ता दिखाई दे तो हैरान मत होइए.
फिल्मी वेबसाइट हंगामा डॉट कॉम पर इसका ऑडियन्स स्कोर 100 है जबकि दुसरती तरफ पठान का केवल 84. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं की ये पठान को नुकसान जरू पहुंचा सकती है.
शहजादा
फरवरी में आएगी कार्तिक आर्यन की शाहजादा. इस फिल्म के लिए रिलीज स्लॉट रखा गया है 10 फरवरी. बता दें की साल 2023 का दूसरा महिन पिछले साल के दो हिट सितारों कार्तिक आर्यन और अजय देवगन के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है.
अल्लू अर्जुन अभिनीत तेलुगू फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमुलू’ की रीमेक ‘शहजादा’ कार्तिक आर्यन के लिए एक और बड़ा इम्तिहान है.
इस फिल्म में कार्तिक के साथ कृति सैनन भी हैं. 10 फरवरी को रिलीज होने जा रही निर्देशक रोहित धवन की इस फिल्म के अगले ही हफ्ते यानी 17 फरवरी को अजय देवगन की काफी लंबे वक्त से प्रतीक्षित स्पोर्ट्स बायोपिक ‘मैदान’ भी रिलीज होगी और इन दोनों फिल्मों के बीच कम से कम एक हफ्ते जरूर क्लेश होगा.

तू झूठी मैं मक्कार
मार्च महीने में बॉक्स ऑफिस का पारा बढ़ाने के लिए अभिनेता रणबीर कपूर एक बार फिर बड़े परदे पर उतरेंगे, रणवीर 8 मार्च को अपनी नई फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के साथ दिखाई देंगे.
इसके बाद मार्च के आखिरी शुक्रवार यानी 30 मार्च को अजय देवगन की एक्शन फिल्म ‘भोला’ रिलीज होगी. बता दें की इस फिल्म का निर्देशन भी खुद अजय देवगन ने ही किया है और ये दक्षिण भारतीय फिल्म ‘कैथी’ की रीमेक है.

ईद पर आएगी किसी का भाई, किसी की जान
नए साल 2023 का अप्रैल महीना सलमान खान और रणवीर सिंह के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है. ईद के आसपास सलमान खान अपनी अगली फिल्म ‘किसी का भाई, किसी की जान’ को रिलीज करने की तैयारियों में जुटे हुए हैं.
सलमान खान के साथ साथ ये फिल्म इसके निर्देशक फरहाद सामजी के भविष्य का भी फैसला करेगी. जैसा की आप जानते हैं फरहाद की पिछली फिल्म ‘बच्चन पांडे’ सुपरफ्लॉप रही थी.
इसी अप्रेल महीने बतौर निर्देशक करण जौहर भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी किस्मत आजमाएंगे. उनकी रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ 28 तारीख को रिलीज होने जा रही है.
जून में ड्रीम गर्ल
इस साल मई का महिना किसी बड़ी फिल्म के लिए तैयार नहीं है लेकिन जून में बड़ा घमासान होने जा रहा है. इस महीने एक साथ चार महत्वपूर्ण फिल्में रिलीज की कतार में हैं.
महीने के पहले शुक्रवार को शाहरुख खान की एटली निर्देशित फिल्म ‘जवान’ रिलीज होगी. इसके दो हफ्ते बाद भगवान राम के पराक्रमी स्वरूप पर बनी प्रभाष की फिल्म ‘आदिपुरुष’ की बारी है.
फिल्म में तेलुगू अभिनेता प्रभास के साथ सैफ अली खान और कृति सैनन भी दिखाई देंगे. साल 2022 में लगातार फ्लॉप फिल्मों से जूझ रहे अभिनेता आयुष्मान खुराना की अगली फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ जून 23 को रिलीज होगी और इसके बाद कार्तिक आर्यन भी आएंगे फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ लेकर 29 जून को.
टाइगर 3
साल के अंत में नवंबर महीने में सलमान खान की टाइगर 3 आएगी. इस फिल्म की रिलीज डेट 10 नवंबर तय की गई है. इसमे सलमान के साथ कैटरीना कैफ की जोड़ी नजर आएगी.
इसके अलावा इमरान हाशमी और रणवीर शोरी जैसे कलाकार भी इस फिल्म में अपना जलवा दिखाएंगे. बताया जा रहा है की इसमे शाहरुख खान का भी एक छोटा सा रोल है.
इस फिल्म को हिन्दी के अलावा तमिल और टेलगु में भी रिलीज किया जाएगा. मनीष शर्मा इस फिल्म को डायरेक्ट करने जा रहे हैं.