हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी के कमरतोड़ डांस ने तोड़ डाले सारे रिकार्ड, झूम उठी जनता

जैसे जैसे सपना की चमक हरियाणा और हरियाणवी लोगों के जेहन में फीकी पड़ती जा रही है, उनकी जगह लेने वालों में एक अलग ही प्रकार का शीत युद्ध चरम पर है.

सपना पिछले तीन साल से स्टेज प्रोग्रामों से दूर हैं, वजह चाहे जो रही हो. कहा जाता है की उनकी जगह लेने और नई पीढ़ी की नंबर वन डांसर बनने का सपना पाले बहुत सारी लड़कियाँ हैं जिन्हे ये लगता है की सपना के नहीं होने से ये जगह अब उनके लिए ही है.

जैसा की आप जानते हैं की हरियाणवी गानों और डांस वीडियोज ने इन दिनों यूट्यूब पर जबरदस्त धूम मचाई हुई है. इसके अलावा अब इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर भी लोग रील्स के जरिए हरियाणवी गानों को खूब प्रोमोट कर रहे हैं.

नतिजन हर रोज कोई न कोई हरियाणवी गाना आए दिन यूट्यूब पर अपलोड होता ही रहता है. सपना चौधरी के बाद उनकी जगह लेने की जो भरपूर कोशिश हो रही है उनमे कई नाम प्रमुख हैं जैसे सुनीता बेबी, मुस्कान बेबी और गौरी नागौरी.

इन तीन लड़कियों ने सही मायने में आजकल स्टेज पर आग लगा रखी है. अपने बोल्ड लटके-झटकों से ये तीनों फैंस को दीवाना बना देती हैं. लेकिन इन सबसे अलग है मुस्कान, इस लड़की के कई वीडियो यूट्यूब पर इन दिनों छाए हुए हैं.

बात करें अगर मुस्कान के सबसे खास और जोरदार वीडियो की तो उसमे ‘हार गई मैं दिल’ गाना सबसे लोकप्रिय है. इस गाने पर मुस्कान बेबी का जलवा बखूबी देखने को मिला है.

ऐसा लगता है मुसकान बेबी और सुनीता बेबी में कंपीटीशन चल रहा हो

मुस्कान बेबी इस डांस वीडियो में हरे और गोल्डन रंग के सूट में बेहद खूबसूरत और बोल्ड नजर आ रही हैं. ऐसा लगता है जैसे उनके ठुमके और लटके-झटकों ने फैंस के दिलों पर छुरियां चला दी हैं.

बता दें की मुस्कान बेबी के इस शानदार कमरतोड़ डांस वीडियो को NO 1 HARYANVI चैनल पर अपलोड किया गया है. अपलोड होने के कुछ ही दिनों में इस वीडियो को अबतक 2 लाख 25 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो को 1 हजार लोगों ने लाइक किया है.

साथ ही फैंस कमेंट सेक्शन में मुस्कान के स्टेजतोड़ डांस की तारीफें करते नजर आ रहे हैं. मुस्कान बेबी के बेहतरीन डांस को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि बेबी डांस के मामले में सपना चौधरी और सुनीता बेबी को जबरदस्त टक्कर दे रही हैं.

यहाँ देखें वीडियो