मेरी कहानी: मेरी भाभी की नियत मुझपर सही नहीं रहती, वो मौका तलाशती है, मैं क्या करूँ?

मेरी कहानी: मै एक 22 वर्ष का युवक हूँ. फिलहाल मैं गुरुग्राम में रहता हूँ अपने चाचा जी के लड़के के साथ. मेरे चाचा जी का लड़का और उनकी पत्नी यहाँ पिछले 12 साल से रह रहे हैं. असल में मैं बिल्कुल भी बेरोजगार था और 12 पास करने के बाद गाँव या आसपास के इलाके में करने के लिए कुछ भी काम नहीं था.

तो चाचा का लड़का जो एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करता है, उसने कहा की तुम मेरे पास आ जाओ. वो यहाँ अपनी पत्नी के साथ रहता है और एक अच्छी तनख्वाह उसे मिलती है. भाभी यानि उसकी पत्नी घर पर ही रहती है और उसने खुद का एक 3 बी एच के का फ्लेट ले रखा है तो मुझे भी वहीं अपने पास ही रख लिया.

बाद में उसने जुगाड़ करके मुझे एक अमीर आदमी के घर पर रखवाली यानि गार्ड का काम दिलवा दिया. मुझे सुबह 8 बजे से शाम के 4 बजे तक ड्यूटी पर जाना होता है जबकि चाचा का लड़का सुबह 9 से शाम 8 बजे तक अपने ऑफिस रहता है.

भाभी जाने अनजाने मुझे टच करने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देती

यानि वो शाम को मुझसे 4 घंटे बाद घर लौटता है. इस दौरान घर के छोटे मोटे काम में मैं ही भाभी की मदद करता हूँ. लेकिन असल कहानी यहीं से शुरू होती है. पिछले लगभग एक महीने से भाई और भाभी के बीच थोड़ी बहुत अनबन चल रही है.

और भाभी मुझसे कुछ ज्यादा ही प्यार से पेश आ रही है. हालांकि शुरू शुरू में उसे मेरा यहाँ रहना पसंद नहीं था. अभी पाँच दिन पहले की ही बात है मैं ऊपर वाली सेल्फ से कुछ उतार के दे रहा था भाभी को और तभी मैं गिर गया.

गिरते समय मेरा हाथ भाभी के छाती से टकरा गया और वो भी काफी जोर से. उसके बाद जैसे ही मैं संभला तो भाभी मुझे टेढ़ी नजर से देख रही थी और मैं शरमा गया. उसके बाद लगातार भाभी मुझसे जान बूझकर टकरा जाती है मौका मिलते ही.

ऐसे ही कल उसने मुझे अपने बेड पर गिरा दिया और मुझे बेतहाशा चूमने लगी. मैंने जब कहा की ये सब ठीक नहीं है तो कहने लगी गलत होता तो तेरे वहाँ हलचल नहीं होती. कल तो मैं बच गया लेकिन अब मुझे समझ नहीं आ रहा की मुझे क्या करना चाहिए.

कैसे मैं अपने भाई के साथ गलत कर दूँ जिसने मुझे काम दिलवाया और जिसकी वजह से मैं कुछ कमा पा रहा हूँ. अगर मैं दूसरी जगह मकान किराये पर लूँ तो ये मुझे जाने नहीं देगा मैं इसे क्या जवाब दूंगा. इधर भाभी की नियत हर रोज मुझपर खराब होती जा रही है. मुझे कुछ भी समझ नहीं आ रहा है.