Falguni Pathak On Neha Kakkar: नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने हाल ही में पुराने जमाने की मशहूर गायिका फाल्गुनी पाठक (Falguni Pathak) के फेमस गाने ‘मैंने पायल है’ का रीमेक गाना गाया है.
जमानेभर से आइकॉनिक रहे इस सॉन्ग के रीमेक के बाद से ही विवाद शुरू हो गया है. सोशल मीडिया पर इस गाने के रीमेक को लेकर जोरदार आलोचनाएं नेहा को मिल रही हैं. अब इस गाने की मूल गायिका रही फाल्गुनी पाठक ने भी इसे लेकर अपनी नाराजगी जता दी है.
फाल्गुनी पाठक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वो बॉलीवुड गायिका नेहा कक्कड़ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करना चाहती हैं. 53 वर्षीय गायिका ने एक मीडिया संस्थान से इंटरव्यू में बताया कि वह मूल गीत के लिए अपने प्रशंसकों के प्यार को देखकर बहुत खुश हैं, ये ऑरिजनल गाना 1999 में रिलीज़ हुआ था.
फाल्गुनी ने आगे कहा, “मैं इस गाने के लिए हर तरफ से इतना प्यार पाकर अभिभूत महसूस कर रही हूं, इसलिए मुझे उनकी भावनाओं को साझा करना पड़ा.”
फाल्गुनी ने यह भी साझा किया कि कक्कड़ के गाने के संस्करण ‘ओ सजना’ के निर्माताओं ने उनसे किसी भी प्रकार का संपर्क नहीं किया था. मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स के अनुसार, फाल्गुनी ने अपने फैन द्वारा एक स्टोरी फिर से शेयर की जिसमें उन्होंने कक्कड़ पर मुकदमा करने के लिए कहा.
यह पूछे जाने पर कि क्या वह कानूनी रास्ता अपनाने की योजना बना रही हैं, फाल्गुनी ने कहा: “काश मैं कर पाती लेकिन अधिकार मेरे पास नहीं हैं.” यह पूछे जाने पर कि क्या निर्माताओं या कक्कड़ ने उनकी इंस्टाग्राम स्टोरीज को देखकर उनसे संपर्क करने की कोशिश की तो इस फाल्गुनी ने कहा कि नहीं ऐसी कोई कोशिश नहीं की गई है.
फाल्गुनी ने साफ कहा की ऐसा लगता है जैसे उन लोगों को किसी भी प्रकार का कोई भी डर नहीं है और इसलिए वो खुलेआम पुराने अच्छे अच्छे गानों की धज्जियां उड़ा रहे हैं.

नेहा कक्कड़ ने किया है फाल्गुनी द्वारा गाए गाने का रीमेक
आपको बता दें कि, हाल ही में नेहा कक्कड़ ने फाल्गुनी पाठक के सुपरहिट गाने ‘मैंने पायल है छनकाई’ का रीमेक बनाया है, उनके गाने का नाम है’ओ साजना’ जिसे नये अवतार और मेलॉडी के साथ पेश किया गया है. गाने में नेहा ककक्ड़ गजब डांस कर रही हैं. म्यूजिक वीडियो में टीवी स्टार प्रियांक शर्मा भी हैं.
नेहा के इस गाने को सोशल मीडिया पर गालियां पड़ रही हैं. फैंस नेहा की आवाज में इस गाने को पचा नहीं पा रहे हैं. ये गाना 90 के दशक का सुपरहिट गाना है जो उस समय के बच्चे-बच्चे की जुबान पर आज भी है.
इस गाने को उस वक्त के बच्चे और युवा बेहद पसंद किया करते थे. आपके लिए हम नेहा द्वारा फिर से गाए गाने को लेकर आए हैं, सुनिए और फर्क महसूस कीजिए नए और पुराने गाने में…