Mx Player की ये चार वेब सीरीज कभी अपने परिवार के साथ देखने की गलती मत कर देना, हो जाएंगे शर्म से पानी पानी

Mx Player पर अगर आप एरोटिक और हद से ज्यादा बोल्ड सीन देखने के शोकिन हैं तो आप आज इस आर्टिकल को आखिर तक पढिए. हम आज आपको कुछ ऐसा बताने जा रहे हैं जो आपके बड़े काम की चीज होगा.

लेकिन इसे आप हमारी सलाह मानिए या आग्रह आज जो आपको हम बताने जा रहे हैं वो वेब सीरीज के कुछ ऐसे नाम हैं जो आपको अगर देखना है तो बिल्कुल अकेले में ही देखें.

परिवार के किसी भी सदस्य ने अगर आपको इस चीज को देखते हुए पकड़ लिया तो यकीन मानिए आपको पानी पानी होना पड़ेगा. शर्मिंदगी से बचना है तो एक ही रास्ता है बस आप अकेले में और घर के अंदर वाले कमरे की कुंडी लगाकर ही ये सीरीज देखना. तो आइए जान लेते हैं वो कुछ वेब सीरीज के नाम जहां आपको मिलेगा मनचाहा लस्ट..

‘हैलो मिनी’

‘हैलो मिनी’ उस वेब सीरीज का नाम है जिसको दर्शकों का सबसे अधिक प्यार मिला है. जब इस वेब सीरीज का ट्रैलर रिलीज किया गया था उसी समय से ये लोगों के सर चढ़कर बोलने लगी थी.

लोगों ने ट्रैलर रिलीज के बाद इसका बेसब्री से इंतजार किया और फिर वेब सीरीज के रिलीज होते ही लोग इसको देखने को टूट पड़े थे.

आपको बता दें की इस सीरीज में गंदे सीन ठूंस ठूंस कर भरे गए हैं और इन्हे अकेले में ही देखें तो फायदा है क्योंकि कब किस प्रकार की आवाज आपको इसमे भरे पड़े सीन से सुनाई दे जाए कुछ कहा नहीं जा सकता.

hello mini web series bold scene

‘मस्तराम’

मस्तराम एमएक्स प्लेयर वीडियो की सबसे लोकप्रिय सीरीज है. बहुत ही कम युवा ऐसे होंगे जिन्होंने इस सीरीज को नहीं देखा होगा. लोगों ने इसे इतना देखा की एम एक्स प्लेयर के सर्वर ने भी हाथ खड़े कर दिए.

ये सीरीज एम एक्स प्लेयर की सबसे अधिक देखि जाने वाली सीरीज में सबसे ऊपर है. इस वेब सीरीज में एक ऐसे लेखक की कहानी दिखाई गई है जो अपनी कहानियों में ऐसे सेक्सी किरदारों का निर्माण करता है, जो दुनिया को बहुत रोमांचित करता है. रोमांस और गंदे सीन का ऐसा तड़का इस सीरीज में डाला गया है की बस आप देखते देखते मदहोश हो जाएंगे.

mastram web series bold scene

‘डैमेज’

अमृता खंविकर और करीम हाजी के अभिनय से सजी इस वेब सीरीज में मेकर्स ने भर भरकर दर्शकों को गोरी काया के दर्शन करवाए हैं. ऐसे ऐसे बोल्ड सीन इस सीरीज में परोसे गए हैं की आप बार बार बाथरूम की और भागेंगे.

अन्य सभी एम एक्स प्लेयर कंटेन्ट की भांति यह सीरीज भी आपको एमएक्स प्लेयर पर फ्री में देखने को मिल जाएगी. इस वेब सीरीज को सस्पेंस और बोल्डनेस के जबरदस्त कॉम्बिनेशन के साथ लोगों के सामने पेश किया गया है.

‘कैंपस डायरीज’

इन सबके अलावा एक और वेब सीरीज ‘कैंपस डायरीज’ भी इस लिस्ट में जगह पाने की हकदार है. ये सीरीज आपको जरूर अपने कॉलेज के दिनों की याद दिलाएगी.

इस वेब सीरीज में मशहूर यूट्यूबर हर्ष बेनीवाल ने हंसी-मजाक के साथ ही बोल्डनेस का तड़का भी लगाया गया है. कुछ जगह ऐसे सीन इसमें डाले गए हैं जो आपको पसीने पसीने कर देंगे.