Gandii Baat के इस सीजन में निधि महावन ने पार कर दी हर हद, बोल्डनेस ऐसी की पसीने पसीने हो जाएंगे आप

Gandii Baat फ़ेम निधि महावन अब कोई ऐसा नाम नहीं हैं जिन्हे पहचान की दरकार हो. सबसे अंत में रिलीज हुए गंदी बात के सीजन यानी की छठे सीजन में निधि ने ताबड़तोड़ बोल्ड सीन दिए हैं और भारतीय युवाओं के बीच अपनी एक अलग जगह बनाई है.

वैसे भी आजकल बोल्ड वेब सीरीज का जमाना है तो छोटे छोटे सीन भी बड़ी तेजी से वायरल होकर लोगों के बीच जगह बना लेते हैं. निधि इस काम में माहिर हैं की लोगों की नजर में किस तरह से जमना है या जगह बनानी है.

वो वेब सीरीज की दुनिया का जाना माना नाम है इस वक्त. उल्लू ऐप द्वारा बनाई गई वेब सीरीज में निधि अक्सर आपको अपनी अदाओं से घायल करती दिखाई दे देंगी.

हाल ही में उल्लू ने युवाओं की पसंदीदा 18+ वेब सीरीज ‘सुरसुरीली’ के तीनों पार्ट रिलीज कीये हैं और इनमे कामुक अभिनय के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. इस वेब सीरीज के बाद निधि ने काफी सुर्खियां बटोरीं हैं.

अपने अभिनय से बोल्ड कंटेंट्स वाली वेब सीरीज की अभिनेत्रियों को मात देती हुई निधि इस समय उनसे बहुत आगे निकल चुकी हैं. ऐसे सीन वाली वेब सीरीज पसंद करने वाले दर्शकों की सबसे ज्यादा डिमांड में निधि आजकल पहले नंबर पर हैं.

एकता कपूर निर्मित गंदी बात सबसे पहले 2018 में उल्लू ऐप पर रिलीज हुई थी

गंदी बात के छठे सीजन में निधि महावन ने की बोल्डनेस की सारी हदे पार

लोग निधि की हर एक वेब सीरीज देख डालना चाहते हैं और इसके पीछे उनका इरादा बस एक ही है की वो निधि की कोमल और चिकनी देह के दर्शन को उतावले हैं. वो बस निधि को किसी भी हाल में देखना नहीं भूलते.

आपको ये भी बता दें कि एकता कपूर निर्मित गंदी बात सबसे पहले 2018 में उल्लू ऐप पर रिलीज हुई थी. और इसके पहले ही सीजन ने तहलका मचा दिया था.

उसके बाद तो जैसे इसके एक के बाद एक सीजन आते गए और लोग पागलों की तरह इसके दीवाने होते गए. ‘गंदी बात’ के हर सीजन ने 18+ वेब सीरीज की दुनिया में सबसे अधिक कामयाबी हासिल की है देखे जाने के मामले में.

इस वेब सीरीज के अबतक 6 सीजन आ चुके हैं और सभी जबरदस्त कामयाब रहे हैं और छठे सीजन में तो निधि ने कामुक दृश्यों से जैसे आग ही लगा दी हो.

हमारे पोर्टल से कीये गए एक इंटरव्यू में निधि महावन ने बताया कि काफी छोटी उम्र से उनकी दिलचस्पी एक्टिंग में रही है और अब जाकर बोल्ड सीन्स से ही सही वो लोगों की पसंदीदा तो बनी ही हैं.

निधि ने कहा की अब वो अपने सपने को पूरा कर रही हैं. गंदी बात के इस सीजन में यानि इस वेब सीरीज में निधि महावन ने बोल्ड सीन्स देकर सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं.

ज्ञात हो कि इससे पहले उल्लू ऐप की एक और वेब सीरीज आई थी- लवली मसाज पार्लर. इसके तीनों सीजन में भी निधि महावन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जो मसाज पार्लर में मसाज के अलावा मर्दों के और डिमांड्स को भी पूरा करती है.

आपको निधि महावन के जीवन के बारे में अगर बताएं तो उनका जन्म 1986 में दिल्ली में हुआ था और निधि की प्रारंभिक शिक्षा भी वहीं हुई.

इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी करने के बाद उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा और कुछ समय बिद उन्हें एकता कपूर के उल्लू ऐप की कई वेब सीरीजमें एक के बाद एक करके कास्ट किया गया.

gandii baat season 6 trailer