निराला बाबा की सेविका सोनिया ने इसबार अपना सबकुछ दिखा दिया, हो गए सभी बाबा भक्त हैरान

आपने पिछले साल आई वेब सीरीज आश्रम तो देखी ही होगी. ये वो इस वेब सीरीज थी जिसने ओटीटी पर तहलका मचा दिया था. इस सीरीज में एक से बढ़कर एक जोरदार और नामी कलाकारों ने काम किया था.

निराला बाबा बने बॉबी देओल ने कई सालों बाद पर्दे पर जोरदार वापसी की थी.

ईशा अपनी बोल्ड और कातिल अदाओं के लिए जानी जाती हैं

लेकिन जो वाहवाही ईशा गुप्ता ने अपने अभिनय और बोल्ड प्रदर्शन से तीसरे सीजन में लूटी वो किसी और के बस की बात नहीं थी.

esha के लाखों फैंस हैं सोशल मिडीया पर

इस वेब सीरीज के बाद Esha Gupta पूरे देश में छा गई और उनका नाम हर किसी की जुबान पर आज भी है.

आज भी सोनिया उर्फ बाबा की चेली के हुस्न के चर्चे आम हैं.

ईशा सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली हस्ती हैं

लेकिन आश्रम में काम करने से पहले भी ईशा अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती रही हैं. आज हम आपको उसी की एक झलक दिखाने में कामयाब रहे हैं.

लोग इंटरनेट पर मजे से तलाश करते हैं ईशा की फ़ोटोज़ की