आप जानते हैं की इस बार का फिफा विश्व कप यानी फुटबाल का महाकुंभ कतर में खेला जा रहा है. इस विश्व कप में कुल 32 टीमें 8 ग्रुप के हिसाब से अपना जोर दिखा रही हैं.
ये विश्व कप शुरू होने से पहले इसका थीम सॉन्ग भी रिलीज किया गया. ये सॉन्ग पूरे विश्व में छाया हुआ है और हमारे देश भारत के लिए खुशी की बात ये है की इस गाने में नोरा फतेही ने भी पार्टीसीपेट किया है.
इस गाने को अबतक 23 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस गाने का नाम light the sky है और नोरा इसमें balqees और rahma raid जैसे कलाकारों के साथ मिलकर प्रस्तुति दे रही हैं.
इस गाने को 7 अक्टूबर को रिलीज किया गया था. अब एक और खास बात आपको बता दे रहे हैं, कल ही नोरा लाइव मैच देखने के लिए कतर में मौजूद थी. और यहाँ वो इंग्लैंड और वेल्स के बीच खेले गए मैच का आनंद ले रही थी.

और उन्होंने उस समय आगे आकर खुद का एक विडिओ भी बनाया जब उनका परफ़ॉर्म किया हुआ गाना स्टेडियम में बजाया जा रहा था. उनका ये विडिओ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
हालांकि खुद नोरा ने खुद ये विडीओ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. आप जानते हैं की नोरा देश की सबसे टॉप स्टार डांसर हैं. किसी भी ईवेंट या फिल्म में डांस के लिए वो करोड़ों में चार्ज करती हैं.
fifa से उन्होंने इस गाने के लिए कितनी फीस ली है इसके बारे में अलग अलग कयास हैं. कहा जा रहा है की उन्होंने इस परफ़ॉर्मस के लिए 20 करोड़ से अधिक रुपये लिए हैं. आप भी देखिए उनका fifa official song 2022