Nora Fatehi: नोरा फतेही जब भी बाहर निकलती हैं कुछ ना कुछ कमाल करके ही वापस मुड़ती हैं. उनका किलर एंड कैजुअल लुक फैन्स की जान लेने को दौड़ता है और फैंस की धड़कनें काबू में रखना मुश्किल हो जाता है.
उनके चाहने वाले ही नहीं कोई भी नोरा की तस्वीरों को जो भी एकबार देख ले उसका अपने तन बदन पर काबू रख पाना आसान कहाँ रह जाता है. ये तो सारी दुनिया जानती है की एक्ट्रेस नोरा फतेही अपने डांस मूव्स और अपने स्टाइल के दम पर तूफान ला देती हैं. नोरा के हॉट लुक्स से हमेशा ही इंटरनेट का पारा गर्म रहता है.

हाल ही में, नोरा फतेही ने बेहद हॉट एंड कैजुअल लुक से अपने फैन्स के साथ साथ बाकी सभी को भी एक बार फिर हैरान कर दिया है. हम आपको वो तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं जो आपको भी धड़कनें तेज कर देंगी ऐसा हमारा दावा है.

वायरल हो रही इन फोटोज़ में नोरा फतेही आर्मी प्रिंटेड टाइट लैगिंग और क्रॉप टॉप में नजर आ रहीं हैं. इसके साथ उन्होंने डेनिम की एक शॉर्ट जैकेट भी पहनी हुई है. नोरा ने अपने इस अमेज़िंग लुक को ब्लैक बैग और ब्लैक स्पोर्ट्स शूज़ के साथ और भी अधिक exploreable कर दिया है.

शानदार ग्लॉसी मेकअप और अपने सारे बालों को एक चोटी में बांधकर नोरा फतेही ने जब प्यारी सी स्माइल के साथ कैमरामेन को पोज दिया तो फैन्स के दिलों पर जैसे बिजली गिर पड़ी हो.
आपको बता दें कि, नोरा फतेही इंटरनेट पर आज एक ऐसी सेंसेशन बन चुकी हैं जिनके फैंस ना सिर्फ इंडिया में बल्कि विदेशों में भी लाखों की संख्या में हैं. नोरा की फैन फॉलोइंग इतनी तगड़ी है कि उनकी हर पोस्ट मिनटों में वायरल होकर करोड़ों लोगों तक पहुँच जाती है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें की नोरा फतेही ने अब तक कई आइटम सॉन्ग्स, म्यूज़िक वीडियोज़ और मूवीज़ में काम किया है, इसके अलावा वो टीवी पर डांसिंग शो को भी जज कर चुकी हैं.
नोरा का ये कॉम्फी लुक शानदार और लाजवाब तो है ही लेकिन आपको नोरा का ये लुक कैसा लगा हमे मेल करके आप जरूर बताइए.